डिलारी में मॉक ड्रिल कर दुश्मनों के अटैक से बचने के तरीके बताए
Moradabad News - भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, पुलिस प्रशासन ने अलर्ट किया है। सर्वोदय इंटर कॉलेज डिलारी में एक मॉक ड्रिल आयोजित की गई, जिसमें आग से बचाव के तरीके बताए गए। एसडीएम प्रीति सिंह ने नागरिकों...

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया । गुरुवार को सर्वोदय इंटर कॉलेज डिलारी के प्रांगण में विभिन्न विभागों ,विद्यालय के छात्र-छात्राओं ,शिक्षकों ,स्वास्थ्य कर्मी, समस्त पुलिसकर्मी, दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग से बचाव के तरीके बताए, और क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों को मॉक ड्रिल दुश्मन के हमले से बचाव के तरीके विस्तार से बताए गए। एसडीएम ठाकुरद्वारा प्रीति सिंह ने विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए नागरिकों को जागरूक किया, विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अमिताभ शर्मा ने ऑपरेशन सिंदूर सफल होने पर देश के सैनिकों को बधाई दी ,इस मौके पर समाज सेवी डॉक्टर अनुपम शर्मा, एस एस आई सुभाष चंद्र यादव ,मुकेश कुमार, रिहान अली,राजीव चौहान, प्रवीण तेवतिया, पुलिस चौकी इंचार्ज निखिल चौधरी, सब इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह, सब इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा, समस्त थाने का स्टाफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।