Youth Dedication Ceremony at GEL Church in Lamboy 144 Participants Embrace Christian Life 144 युवक युवतियों ने ग्रहण किया दृढ़ीकरण संस्‍कार, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsYouth Dedication Ceremony at GEL Church in Lamboy 144 Participants Embrace Christian Life

144 युवक युवतियों ने ग्रहण किया दृढ़ीकरण संस्‍कार

जलडेगा के जीईएल चर्च लम्बोई में दृढ़ीकरण संसकार कार्यक्रम में 144 युवक-युवतियों ने मसीही जीवन के लिए समर्पण लिया। पादरी उज्जवल केरकेट्टा ने बाइबल का पाठ कराया और प्रार्थना का महत्व बताया। कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाThu, 8 May 2025 07:40 PM
share Share
Follow Us on
144 युवक युवतियों ने ग्रहण किया दृढ़ीकरण संस्‍कार

जलडेगा, प्रतिनिधि। प्रखंड के जीईएल चर्च लम्बोई में गुरुवार को दृढ़ीकरण संसकार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में कुल 144 युवक युवतियों ने दृढ़ीकरण संस्कार लेकर अपने जीवन को मसीही जीवन के लिए समर्पित किया। कार्यक्रम में मुख्य अनुष्ठाता के रुप में पादरी उज्जवल केरकेट्टा उपस्थित थे। उन्होंने दृढ़ीकरण लेने वाले युवक युवतियों को बाइबल का पाठ कराया। उन्होंने कहा कि दृढ़ीकरण संस्कार युवाओं को प्रभु येसु मसीह से जोड़ता है। उन्होंने युवाओं को प्रतिदिन प्रार्थना के लिए समय निकालने की अपील की। साथ ही बुराईओं से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने बाईबल में निहित वचनों को भी युवाओं के समक्ष रखा।

कार्यक्रम में युवाओं से मौखिक परीक्षा भी ली गई। जिसमें उतीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुरस्कृत होने वालों में सियोन समद, अनिमा मुंडु, सुवानी हेमरोम, निरमा समद, संगीता डांग, वरदानी डांग शामिल हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में अस्रांति तोपनो, कमल कन्डुलना, शीशीर डांग, शान्तिएल बागे, अनमोल तोपनो आदि का अहम योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।