सड़क हादसे में राजगीर की मौत
Lucknow News - काकोरी के नरौना में एक तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार गणेशी प्रसाद की मौत हो गई। वह आलमनगर से घर लौट रहे थे। दुर्घटना के बाद उन्हें ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।...

काकोरी के नरौना में बुधवार को तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार राजगीर गणेशी प्रसाद (46) की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चिलौली गांव निवासी उमाशंकर के मुताबिक भाई गणेशी प्रसाद बुधवार शाम को आलमनगर से काम खत्म कर बाइक से घर लौट रहे थे। वह काकोरी के नरौना स्थित छोटी नहर पुलिया के पास पहुंचे ही थे तभी तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से गणेशी उछलकर सड़क पर जा गिरे। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उन्हें ट्रामा सेंटर भेजवाया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
परिवार मे पत्नी राजरानी, दो बेटे और एक बेटी है। इंस्पेक्टर सतीश चंद्र राठौर के मुताबिक भाई उमाशंकर की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।