वीडियो वायरल: निर्माणाधीन महिला पुलिस चौकी की हवालात में बनाई रील
Bareily News - बहेड़ी (बरेली) में निर्माणाधीन महिला पुलिस चौकी की हवालात में कुछ युवकों ने रील बनाई और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दो युवकों को शांतिभंग के आरोप में चालान किया।...

बहेड़ी (बरेली)। निर्माणाधीन महिला पुलिस चौकी की हवालात में कुछ युवकों ने रील बना ली। उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। पोस्ट होते ही वीडियो तेजी से वायरल हो गया। मामला पुलिस तक पहुंचा तो दो युवकों का शांतिभंग में चालान किया गया। रील बनाने का भूत लोगों पर इस कदर हावी हो गया है कि वह कुछ भी नहीं सोच रहे हैं। सार्वजनिक स्थान हो या प्राइवेट कहीं भी लोग रील बनाकर वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। इसी दौरान उत्तराखंड बॉर्डर की तरफ के बहेड़ी क्षेत्र के गांव आमदंडा में नई महिला पुलिस चौकी बनकर तैयार हुई है।
अभी उसका उद्घाटन भी नहीं हुआ है। इसी बीच दो-तीन युवक वहां पहुंच गए। महिला पुलिस चौकी की पुरुष हवालात में खुद को बंदकर रील बना डाली। वीडियो में पहले दो युवक अंदर जाते हैं और बाहर ताला लटका देते हैं। फिर एक बाहर आ जाता है। इस दौरान बैकग्राउंड में म्यूजिक भी दिया गया है। हवालात के अंदर खड़े होकर बनाई इस रील का वीडियो पुलिस के पास पहुंचा तो युवकों की खोजबीन शुरू हो गई। पुलिस ने दो युवकों की तलाश कर उनका शांतिभंग में चालान कर दिया। सीओ अरुण कुमार ने बताया कि दोनों को चौकी की सफाई के लिए बुलाया गया था। इसी बीच मौका पाकर दोनों युवकों ने रील बना ली। दोनो को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।