राजद का सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित
सुल्तानगंज, निज संवाददाता। नगर परिषद के सम्राट अशोक भवन में बुधवार को राष्ट्रीय जनता

नगर परिषद के सम्राट अशोक भवन में बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल द्वारा सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली केसर, वैचारिक आधार, पूर्व मंत्री बीमा भारती, चुनाव अभियान की मुख्य बिंदु, विधान पार्षद सदस्य डॉ. अजय सिंह एवं जयंत जिज्ञासु आदि ने नेतृत्व की बात पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया। जैसे ही प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ वैसे ही शाहकुंड प्रखंड के राजद कार्यकर्ताओं ने शाहकुंड के रहने वाले एक गद्दावर नेता को मंच पर जगह नहीं मिलने पर हंगामा प्रारंभ कर दिया। कुछ मिनट तक कार्यक्रम में अफरातफरी का माहौल बना रहा।
मौके पर मौजूद अतिथियों ने कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर शांत किया। पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली केसर ने कहा कि कार्यक्रम प्रशिक्षण का है। लोगों को कैसे अपने पक्ष में लाना है, जो हमसे बिछड़ गए हैं उसे लाना है, बूथ लेवल पर मजबूत करना है। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष बाल श्रमिक आयोग डॉ. चक्रपाणि हिमांशु, प्रदेश सचिव डॉ. तिरोपति नाथ यादव, जिलाध्यक्ष चन्द्र शेखर प्रसाद यादव आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।