अंतरजनपदीय बैडमिंटन क्लस्टर प्रतियोगिता शुरू
Mau News - मऊ में 42वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वाराणसी जोन की अंतरजनपदीय बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू हुई। उद्घाटन पुलिस अधीक्षक इलामारन ने किया। 111 प्रतिभागियों ने भाग लिया। पुरुष चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में...

मऊ। पुलिस लाइन परिसर स्थित नवनिर्मित बैटमिंटन कोर्ट में तीन दिवसीय 42वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वाराणसी जोन की अंतरजनपदीय बैडमिंटन कलस्टर (महिला/पुरुष) (बैडमिंटन और टेबल टेनिस) प्रतियोगिता 2025 बुधवार से शुरू हुई। उद्घाटन पुलिस अधीक्षक इलामारन ने किया। इस प्रतियोगिता में अलग-अलग जिलों से कुल 111 प्रतिभागियों ने भाग लिया। पुरुष टीम चैंपियनशिप में पहला मैच सोनभद्र और चंदौली के मध्य खेला गया। जिसमें चंदौली ने सोनभद्र को 2-0 से, मिर्ज़ापुर ने जौनपुर को 2-0 से, मऊ ने भदोही को 2-0 से, बलिया ने गाज़ीपुर को 2-0 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। पुरुष टीम चैंपियनशिप के पहले क्वार्टर फाइनल में बलिया ने कड़े संघर्ष में मेजबान मऊ को 2-0 से पराजित किया।दूसरे
क्वार्टर फाइनल में चंदौली को मिर्जापुर से स्वास्थ्य कारणों से वाकओवर मिलने से चंदौली की टीम भी सेमीफाइनल पहुंची। महिला टीम चैंपियनशिप क्वार्टर फाइनल में वाराणसी और मिर्ज़ापुर के मध्य हुए मैच में वाराणसी ने मिर्ज़ापुर को 2-0 से तथा मऊ और बलिया के मध्य हुए मैच में मऊ ने बलिया को 2-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। टीम चैंपियनशिप महिला प्रथम सेमी फाइनल में सोनभद्र ने कड़े मुकाबले में मऊ को 2-1 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि, क्षेत्राधिकारी नगर अंजनी कुमार पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी घोसी दिनेश दत्त मिश्र, प्रतिसार निरीक्षक रमाकांत पांडेय सहित भारी संख्या में पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।