Mahagathbandhan to Hold District Coordination Meeting for Better Coordination महागठबंधन के समन्वय समिति की जिलास्तर पर बैठक 18 को, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsMahagathbandhan to Hold District Coordination Meeting for Better Coordination

महागठबंधन के समन्वय समिति की जिलास्तर पर बैठक 18 को

महागठबंधन ने जिलास्तर पर समन्वय समिति की पहली बैठक 18 मई को आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस बैठक में सभी छह दलों के जिलास्तरीय नेता शामिल होंगे। बैठक में 20 मई को वामदलों के प्रस्तावित बंद के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 7 May 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
महागठबंधन के समन्वय समिति की जिलास्तर पर बैठक 18 को

जमीनी स्तर पर बेहतर समन्वय के लिए महागठबंधन ने जिलास्तर पर समन्वय समिति की बैठक करने का निर्णय लिया है। 18 मई को होने वाली बैठक में महागठबंधन के सभी छह दलों के जिलास्तरीय नेता शामिल होंगे। जिलास्तर पर समन्वय समिति की यह पहली बैठक होगी। बैठक में 20 मई को वामदलों के प्रस्तावित बंद को लेकर रणनीति भी तय की जाएगी। राजद नेताओं के अनुसार, महागठबंधन के घटक दलों की पहली बैठक 17 अप्रैल को राजद कार्यालय में हुई। इसके बाद 24 अप्रैल को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं का जुटान हुआ। बीते चार मई को दीघा में महागठबंधन के सभी दलों के जिला से लेकर प्रदेश स्तरीय नेताओं का जुटान हुआ।

इसके बाद महागठबंधन समन्वय समिति की कोर कमेटी की बैठक हुई। उसी बैठक में तय हुआ कि अब जिलास्तर पर महागठबंधन के सभी घटक दल राजद, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम, सीपीआईएमएल और वीआईपी के नेता आपस में मिल-बैठकर चुनावी चर्चा करें। जमीनी स्तर पर महागठबंधन के घटक दलों में बेहतर समन्वय कैसे बने, इसकी रणनीति तय हो। साथ ही 20 मई को बंद को सफल बनाने के लिए आवश्यक रणनीति भी तय करें। जिलास्तर पर होने वाली बैठक को लेकर सभी पार्टियों ने अपने-अपने जिलाध्यक्षों को जानकारी दे दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।