Blackout in other cities also soon Bihar Chief Secretary update on mock drill बिहार के बाकी शहरों में भी ब्लैक आउट होगा, मुख्य सचिव ने मॉक ड्रिल पर दिया अपडेट, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBlackout in other cities also soon Bihar Chief Secretary update on mock drill

बिहार के बाकी शहरों में भी ब्लैक आउट होगा, मुख्य सचिव ने मॉक ड्रिल पर दिया अपडेट

बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने कहा कि बुधवार को पटना समेत 6 जिलों की तर्ज पर राज्य के अन्य शहरों में भी आने वाले दिनों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाWed, 7 May 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
बिहार के बाकी शहरों में भी ब्लैक आउट होगा, मुख्य सचिव ने मॉक ड्रिल पर दिया अपडेट

भारतीय सेना की ओर से किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। युद्ध की आशंका को देखते हुए बुधवार को देश भर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। बिहार के 6 जिलों पटना, बेगूसराय, पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज में ब्लैक आउट सफल रहा। अब राज्य के बाकी शहरों में भी आने वाले दिनों में मॉक ड्रिल की जाएगी। मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने यह जानकारी दी है।

मुख्य सचिव ने कहा कि बुधवार की तर्ज पर आने वाले दिनों में अन्य शहरों में भी चरणबद्ध तरीके से मॉक ड्रिल कराई जाएगी। इसके साथ ही आज के अनुभव के आधार पर अपने तंत्रों को और मजबूत किया जाएगा। उन्होंने आम लोगों से अपील है कि आज के अनुभव के आधार पर और संवेदनशील रहें। लोगों को भी अपने अनुभव से अवगत कराएं और उन्हें भी सजग और सतर्क रहने को कहें।

ये भी पढ़ें:मॉक ड्रिल के दौरान पूरे सीमांचल में ब्लैक आउट, पूर्णिया से किशनगंज तक रहा अंधेरा

मुख्य सचिव ने जनता से अपील की है कि यदि कहीं से किसी भी प्रकार की सूचना या जानकारी मिलती है तो उससे प्रशासन को अवगत कराएं। ताकि प्रदेश जो भी संसाधन हैं उन्हें और बेहतर और दुरुस्त किया जा सके।

ये भी पढ़ें:सायरन बजते ही छाया अंधेरा, CM आवास में भी ब्लैक आउट; पटना में मॉक ड्रिल सफल

पटना-पूर्णिया समेत 6 शहरों में 10 मिनट तक ब्लैक आउट

नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल के दौरान बिहार के पटना, बेगूसराय और सीमांचल के चारों शहरों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। पूर्व नियोजित समयानुसार ठीक शाम 6.58 बजे इन शहरों के प्रमुख स्थानों पर हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बजाए गए। लोगों ने भी प्रशासन की इस रिहर्सल का भरपूर सहयोग किया। 7 बजे शहरों की बिजली बंद कर दी गई। सड़कों पर गाड़ियां रुक गईं, उनकी हेडलाइट बंद कर दी गईं। लोग अंधेरे में भारत माता की जय और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। 7.10 बजे मॉक ड्रिल खत्म हुई और पावर सप्लाई बहाल हो गई।