Increased Security at India-Nepal Border after Operation Sindoor Targets Terrorist Bases ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमा के महत्वपूर्ण पुल, रेलवे लाईन की बढाई गई सुरक्षा, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsIncreased Security at India-Nepal Border after Operation Sindoor Targets Terrorist Bases

ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमा के महत्वपूर्ण पुल, रेलवे लाईन की बढाई गई सुरक्षा

मोतिहारी में ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-नेपाल सीमा के सभी महत्वपूर्ण पुलों और रेलवे लाइन की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। ऑयल डिपो और बड़े मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाई गई है। DIG हरकिशोर राय ने पेट्रोलिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 8 May 2025 12:38 AM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमा के महत्वपूर्ण पुल, रेलवे लाईन की बढाई गई सुरक्षा

मोतिहारी, निसं। ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकस्तिान के आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद भारत से सटे नेपाल के अंतरराष्ट्रीय सीमा के सभी महत्वपूर्ण पुलों व रेलवे लाईन की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पूर्वी चंपारण जिला में स्थित ऑयल डिपो, गैस बाटलिंग प्लांट सहित बड़े मंदिरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उक्त जानकारी पश्चिम चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय ने बुधवार को दी। उन्होंने बताया कि भारत-नेपाल से सटे सीमा पर पेट्रॉलिग बढ़ाने तथा गहन चेकिंग करने का नर्दिेश दिया गया है। ताकि कोई भी अनवांछित तत्व प्रवेश नहीं कर सके। इसके साथ ही सभी सार्वजनिक स्थानों, भीड़-भाड़ वाले जगहों व बड़े मॉल की सुरक्षा बढाने का भी नर्दिेश जारी किया गया है।

सभी जगहों पर विशेष सतर्कता बरतने, होटल, लॉज व किराए के मकान की जांच का नर्दिेश डीआईजी ने बताया कि सभी बड़े होटलों जांच करने का भी नर्दिेश दिया गया है। इसके साथ ही शहर के सभी लॉज, हॉस्टल, किराए के मकान में रहनेवालों की जांच भी की जाएगी। रेलवे लाईन की सुरक्षा के लिए विशेष चौकसी बरतने का नर्दिेश दिया गया है। चल रहा है वाहन जांच अभियान जिले में लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। विशेषकर सीमा क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाने का नर्दिेश दिया गया है। संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतकर्ता बरतने का नर्दिेश जारी किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।