India Launches Operation Sindoor Against Terrorists Heightened Security at India-Nepal Border सुपौल: भारत नेपाल सीमा से सटे इलाकों में हाई अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था को और बढ़ी, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsIndia Launches Operation Sindoor Against Terrorists Heightened Security at India-Nepal Border

सुपौल: भारत नेपाल सीमा से सटे इलाकों में हाई अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था को और बढ़ी

भारत ने पाकिस्तान के आतंकियों के ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमला कर आतंकवादियों को नेस्तनाबूद कर दिया है। भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एसएसबी जवानों ने चौकसी बढ़ा दी है...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 8 May 2025 06:10 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल: भारत नेपाल सीमा से सटे इलाकों में हाई अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था को और बढ़ी

बसंतपुर, एक संवाददाता। भारत ने पाकिस्तान के आतंकियों के ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमला कर आतंकवादियों को नेस्तनाबूद कर दिया है। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे संभावित युद्ध को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था काफ़ी सख्त कर दी गई है। जिले की नेपाल सीमा से सटे इलाकों में सशस्त्र सीमा बल ने हाई अलर्ट घोषित किया है। भारत की ओर से चलाए गये आपरेशन सिंदूर के बाद चौकसी और बढ़ा दी गई है। भारत नेपाल सीमा भीमनगर बार्डर पर एसएसबी की 45वीं बटालियन के अधिकारी और जवान पूरी मुस्तैदी के साथ सीमा पर लगे हुए हैं। जवानों की ऐसी चौकसी है कि परिंदा भी पर नही मार सकता है।

बुधवार को सीमा सुरक्षा को लेकर डीएम कौशल कुमार और एसपी शैशव यादव ने भी भारत नेपाल सीमा भीमनगर का निरीक्षण किया । इस दौरान अधिकारियों ने एसएसबी एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ भीमनगर बीओपी में बैठक की । सीमा पर तैनात एसएसबी के जवान नेपाल से आने और नेपाल जाने वाले प्रत्येक व्यक्तियों और उनके समानों की सघन जांच के बाद उन्हें जाने दिया जाता है। बता दें कि सुपौल जिले से नेपाल जाने वाली एक मात्र अधिकृत मार्ग भीमनगर में है जहां एसएसबी भीमनगर बीओपी पर एसएसबी के पदाधिकारियों और जवानों की चौकसी लगातार बनी हुई है। चार पहिये वाहनों के बोनट और डिक्की की तालाशी करने के बाद ही जाने दिया जाता है। वही आने जाने वाले लोगों से उनकी पहचान करने के बाद ही आने जाने की अनुमति दी जाती है। संदिग्ध लोगों की तालाशी के लिये सीमा पर मेटल डिडेक्टर और स्वान दस्ता से भी जांच की जा रही है। एसएसबी 45वीं बटालियन के कमाडेंट गौरव सिंह ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे मामले को देखते हुए सीमा पर ज्यादा से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है। सीमा सुरक्षा को देखते हुए नेपाल आने जाने वाले प्रत्येक वाहनों व लोगों की सघन तालाशी करने के पश्चात ही उन्हें जाने दिया जाता है। वही युद्ध की स्थिति को देखते हुए वर्तमान हमने अपने सभी जवानों की छुट्टी को रद्द कर दिया गया है। ज्यादा से ज्यादा जवानों को सीमा पर लगाया गया है। एसएसबी हमेशा से ही अलर्ट होकर कार्य करती है, भारत और नेपाल की खुली सीमा पर कार्य करते हैं। ऐसे में रात दिन पेट्रोलिंग और नाका लगाकर सभी रास्तों पर ज्यादा से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है। किसी तीसरे देश के लोगों का हमारी सीमा में प्रवेश ना हो इस बात को लेकर काफ़ी सख़्ती बरती जा रही है। जवान छुट्टी पर थे उनकी छुट्टी रद्द कर उसे वापस बुलाया जा रहा है। हेडक्वार्टर से भी ज्यादा से ज्यादा जवानों को सीमा पर तैनात कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।