Operation Sindoor celebration Nepal also people are happy with India action on Pakistan ऑपरेशन सिंदूर से नेपाल में भी जश्न, पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कार्रवाई से खुश हैं लोग, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsOperation Sindoor celebration Nepal also people are happy with India action on Pakistan

ऑपरेशन सिंदूर से नेपाल में भी जश्न, पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कार्रवाई से खुश हैं लोग

ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई से पड़ोसी देश नेपाल में भी जश्न मनाया जा रहा है। नेपाल के कई संगठन और लोगों ने भारतीय सेना की इस कार्रवाई का समर्थन करते हुए खुशी जाहिर की है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 07:13 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर से नेपाल में भी जश्न, पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कार्रवाई से खुश हैं लोग

ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की कार्रवाई से पड़ोसी देश नेपाल में भी जश्न का माहौल है। इस ऑपरेशन से उत्साहित नेपाल के लोग भारत के इस कदम का समर्थन कर रहे हैं। नेपाली नागरिक सोशल मीडिया पर इसके वीडियो एवं फोटो शेयर कर रहे हैं। नेपाल में पाकिस्तान सरकार, वहां के प्रधानमंत्री, सेनाध्यक्ष एवं आतंकियों के मीम्स वायरल किए जा रहे हैं। नेपाल के जनकपुर, महोत्तरी, जलेश्वर आदि सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों ने भारतीय सैन्य कार्रवाई पर खुशी जाहिर की है। गुरुवार को कई जगहों पर लोगों ने एकजुट होकर जश्न मनाया।

नेपाल के राष्ट्रीय मुक्ति मोर्चा पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व उपप्रधानमंत्री राजेंद्र महतो ने कहा है आंतकियों का कोई धर्म नहीं होता है। उन्होंने भारतीय सेना के ऑपरेशन के पक्ष में कहा कि आंतकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में सभी देशों को एक साथ आना चाहिए।

वीरगंज के सामाजिक कार्यकर्ता ओम प्रकाश शर्मा ने सोशल मीडिया पर ऑपरेशन का समर्थन करते हुए लिखा कि सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो...। कलेया के शिक्षक मुकेश चंद्र कुशवाहा ने लिखा, "नरेंद्र मोदी ने सही नहीं किया 'मेहंदी और हल्दी' की रस्म की नहीं, सीधा 'सिंदूर' लगा दिया"। ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी साझा करने वालीं भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और एयरफोर्स की विंग कमांडर व्योमिका सिंह की भी नेपाल में खूब चर्चा हो रही है। उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

ये भी पढ़ें:भारत में घुसपैठ कर रहे चीन के 4 नागरिक गिरफ्तार, एसएसबी ने नेपाल बॉर्डर से पकड़ा

कई नेपाली संगठन भी पाक के खिलाफ भारत की इस कार्रवाई का समर्थन कर रहे हैं। नेपाल-भारत खुली सीमा संवाद समूह के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ.राजीव कुमार झा ने पाकिस्तान में 9 जगहों पर हुई कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा है कि हमारा पूर्ण समर्थन भारत के साथ है। उन्होंने पाक के आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई जारी रखने पर जोर दिया।

पहलगाम के आतंकी हमले में नेपाली नागरिक सुदीप की भी मौत हुई थी। राष्ट्रीय एकता अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय यादव ने भी कार्रवाई पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने दक्षिण एशिया में अशांति फैलाने के लिए पहलगाम आतंकी घटना को अंजाम दिया था। नेपाल सरकार को इसका विरोध करना चाहिए।

वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के उपाध्यक्ष माधव राज पाल ने कहा कि भारत सरकार की कार्रवाई सराहनीय है। उन्होंने कहा कि नेपाली नागरिक सुदीप न्यौपाने को हिंदू होने के कारण आतंकियों ने मारा था।

पाक सैन्य टीम के दौरे पर लोगों ने उठाया सवाल

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी सेना के नेपाल दौरे पर वहां के लोग सवाल उठा रहे हैं। इस मुद्दे पर कई लोग नेपाल सरकार को घेर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान आर्मी की जल, थल एवं वायु सेना की टीम अभी नेपाल में है।

ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर के बाद नेपाल सीमा पर अलर्ट, सड़क से पगडंडियों तक बढ़ी चौकसी

वहां के स्वतंत्र सांसद अमरेश सिंह ने नेपाल सरकार को घेरते हुए सवाल पूछा है कि पाकिस्तान सैन्य टीम के दौरे का मकसद क्या है? सांसद सह पूर्व विदेश मंत्री एनपी सऊद ने भी भारत-पाक के बीच ऐसे हालात में पाक सेना का नेपाल दौरा ठीक नहीं है।

भारत नेपाल सीमा पर बढ़ी जवानों की संख्या

पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। सीमा पर एसएसबी जवानों की संख्या बढ़ाई गई है। पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर से मधुबनी के जयनगर तक बॉर्डर पर एसएसबी जवान अलर्ट मोड में हैं। पेट्रोलिंग के साथ सीमा क्षेत्र की निगरानी बढ़ाई गई है।