मुजफ्फरपुर ने शिवहर को तीन रनों से हराया
सीतामढ़ी में आयोजित मिथिला जोन श्यामल सिन्हा अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर ने शिवहर को 3 रन से हराया। मुजफ्फरपुर ने 50 ओवर में 230 रन बनाये, जिसमें ऋषित रतन ने 76 रन बनाये। शिवहर की टीम...
सीतामढ़ी। जिला मुख्यालय डुमरा स्थित जानकी स्टेडियम में तीसरे दिन गुरुवार को बिहार क्रिकेट संघ व जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मिथिला जोन श्यामल सिन्हा अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर की टीम ने शिवहर को 3 रन से हराया। तीसरे मैच में टॉस हारकर मुजफ्फरपुर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 230 रन बनाया। ऋषित रतन ने 76रन व आशुतोष ने 68 रन बनाया। शिवहर टीम के गेंदबाज सचिन सिंह, कप्तान विवेक आनन्द ने 2-2 विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए शिवहर की टीम 47.2 ओवर में ऑल विकेट खोकर 227 रन बनाकर मैच 3 रन से हार गई।
शिवहर के नीकेश ने 84 रन बनाया। मैच के अम्पायर वेद प्रकाश व तैयव हुसैन, स्कोरर रोहित कुमार व नीरज कुमार थे। सचिव ज्ञान प्रकाश ऊर्फ रिंकू सिंह ने बताया कि 9 मई को सीतामढ़ी बनाम दरभंगा के बीच मैच खेला जाएगा। मौके पर जिला खेल प्रमोटर श्याम किशोर प्रसाद, संयोजक विवेक मिश्र, पंकज कुमार सिंह समेत खेल प्रेमी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।