CISCE Zonal Athletic Meet Begins at St Patrick s Academy Meerut दो दिवसीय सीआईएससीई जोनल एथेलेटिक्स मीट का हुआ शुभारम्भ, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsCISCE Zonal Athletic Meet Begins at St Patrick s Academy Meerut

दो दिवसीय सीआईएससीई जोनल एथेलेटिक्स मीट का हुआ शुभारम्भ

Meerut News - मेरठ में सेंट पैट्रिकस एकेडमी में दो दिवसीय सीआईएससीई जोनल एथलेटिक मीट का उद्घाटन फादर थॉमसन थॉमस ने किया। प्रतियोगिता में कई स्कूलों की टीमें भाग ले रही हैं। पहले दिन छात्रों ने विभिन्न खेलों में पदक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 9 May 2025 05:22 AM
share Share
Follow Us on
दो दिवसीय सीआईएससीई जोनल एथेलेटिक्स मीट का हुआ शुभारम्भ

मेरठ। सेंट पैट्रिकस एकेडमी में गुरुवार को दो दिवसीय सीआईएससीई जोनल एथलेटिक मीट का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि फादर थॉमसन थॉमस ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। प्रतियोगिता में सेंट मेरिज अकैडमी मेरठ, सीजेसीएस बागपत,सीजेएचएस बड़ौत, सेंट थॉमस स्कूल खतौली, गुरुकुल इंटरनेशनल अकैडमी मेरठ, सेंट फ्रांसिस स्कूल शामली, आरके इंटरनेशनल स्कूल मेरठ, सोफिया गर्ल्स स्कूल मेरठ, सेंट फ्रांसिस स्कूल बड़ौत और सेंट पैट्रिक्स अकादमी की टीमों ने भाग लिया। पहले दिन छात्रों ने खेल प्रतिभा दिखाते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक जीते। अंडर 17 आयु वर्ग शॉट पुट में बालिका श्रेणी में प्रथम स्थान सौम्या राणा और दूसरा स्थान साक्षी मित्तल को मिला।

अंडर 17 आयु वर्ग शॉट पुट में बालक वर्ग में पहला स्थान जतिन चौधरी और दूसरा स्थान लक्ष्य राजपूत को मिला। हाई जंप प्रतियोगिता में अंडर 14 आयु वर्ग में बालिका श्रेणी में पहला स्थान गार्गी शर्मा और दूसरा स्थान यशी राणा को मिला। हाई जंप प्रतियोगिता अंडर -19 बालक वर्ग में एलेक्स को प्रथम स्थान और लकी वत्स को दूसरा स्थान मिला। विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रदर अर्नेस्ट मार्टिन ने सभी प्रतिभागियों, अतिथियों और सहयोगियों को आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।