Operation Sindoor Sparks National Patriotism on Social Media सिंदूर सिर्फ़ साज नहीं, ये भारत की शान है..., Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsOperation Sindoor Sparks National Patriotism on Social Media

सिंदूर सिर्फ़ साज नहीं, ये भारत की शान है...

Prayagraj News - प्रयागराज में ऑपरेशन सिंदूर की खबर सुनते ही देशभक्ति का जज़्बा सोशल मीडिया पर दिखाई देने लगा। लोग भारतीय सेना की बहादुरी की प्रशंसा में पोस्ट, शायरी और वीडियो साझा करने लगे। युवाओं से लेकर बुजुर्गों...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 9 May 2025 11:06 AM
share Share
Follow Us on
सिंदूर सिर्फ़ साज नहीं, ये भारत की शान है...

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सर्जिकल स्ट्राइक की तर्ज पर हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद सोशल मीडिया पर देशभक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा। बुधवार तड़के जैसे ही ऑपरेशन की खबर सामने आई, लोगों ने भारतीय सेना की बहादुरी को सलाम करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देशभक्ति से भरे पोस्ट, शायरी और वीडियो साझा करने शुरू कर दिए। युवाओं से लेकर बुजुर्ग और महिला, हर वर्ग ने सेना के समर्थन में अपना स्टेटस बदला। प्रयागराज के कीडगंज निवासी प्रांजल श्रीवास्तव ने अपने फेसबुक स्टेटस में लिखा कि आज गर्व से कहना चाहता हूं कि मैं उस देश का नागरिक हूं जिसकी सेना दुश्मन को उसी की भाषा में जवाब देना जानती है।

ऑपरेशन सिंदूर सच्ची श्रद्धांजलि है उन वीरों को जिन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। कई व्हाट्सएप ग्रुप में सिंदूर सिर्फ़ साज नहीं, ये भारत की शान है..., सेना ने जो किया, वो दुश्मन के लिए तूफ़ान है। जैसी देशभक्ति से भरी पोस्ट्स और हैशटैग्स जैसे ऑपरेशन सिंदूर और भारत माता की जय फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर ट्रेंड करने लगे। कई लोगों ने अपने डीपी पर ऑपरेशन सिंदूर का लोगो लगाया, तो कुछ ने सेना को सलामी देते हुए वीडियो और पोस्ट साझा किए। भोर होने से पहले ही सोशल मीडिया पर आतंकवाद के खिलाफ जनभावनाएं उभर आईं। पुलिसकर्मियों ने भी सेना को सलाम किया। लोगों का कहना है कि आज का भारत एकजुट है और सेना की कार्रवाई ने यह साबित कर दिया कि हम सिर्फ सहते नहीं, ज़रूरत पड़ने पर करारा जवाब देना भी जानते हैं। इसके अलावा 1971 की लड़ाई का एक वीडियो भी खूब शेयर किया गया जिसमें पाकिस्तानी सैनिक सरेंडर करते हुए नजर आते हैं। इसके अलावा पाकिस्तान में ध्वस्त इमारतों का वीडियो भी खूब शेयर किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।