टेक्नोवैंजा-2025 में बनाए एक से बढ़कर एक मॉडल
Moradabad News - आईएफटीएम विश्वविद्यालय में प्रौद्योगिकी, नवाचार और उद्यमिता पर 'टेक्नोवैंजा-2025' प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कुलसचिव डॉ. संजीव अग्रवाल ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में विभिन्न प्रोजेक्ट्स...

आईएफटीएम विश्वविद्यालय में शुक्रवार को प्रौद्योगिकी, नवाचार और उद्यमिता पर प्रोजेक्ट्स एक्जिबिशन और पोस्टर प्रजेंटेशन टेक्नोवैंजा-2025 का आयोजन किया गया। स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के स्टूडेंट डेवलपमेंट सेल और इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विवि के कुलसचिव डॉ. संजीव अग्रवाल ने किया। प्रदर्शनी में स्वीपिंग मशीन इन क्लीनिंग टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिक कार, ऑटोमेटेड रेलवे क्रॉसिंग, इलेक्ट्रिसिटी जेनरेशन फ्रॉम स्पीड ब्रेकर, सोलर ग्रास कटर, हाइड्रोलिक ब्रेकिंग सिस्टम, एंटी स्लीप अलार्म आदि आकर्षण का केंद्र बना। आईआईसी के अध्यक्ष और स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक डॉ. मनोज कुमार ने बताया सिविल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों द्वारा बनाए प्रोटोटाइप मॉडल परवियस कंक्रीट पेवमेंट को सभी दर्शकों ने खूब सराहा।
इस मॉडल को उत्तर प्रदेश सरकार से ग्रांट भी मिल चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।