सुरजन नगर में बैसाखी मेले का पूर्व सांसद की पत्नी ने किया शुभारंभ
Moradabad News - सुरजन नगर में शुक्रवार रात फीका नदी के पुल के पास श्री श्री 108 बाबा के स्थान पर बैसाखी मेले का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन भाजपा के पूर्व सांसद की पत्नी साधना सिंह ने किया। उन्होंने ग्रामीणों से उनकी...

सुरजन नगर में शुक्रवार की रात्रि फीका नदी के पुल के पास श्री श्री 108 श्री नलों वाले बाबा के स्थान पर लगने वाले बैसाखी मेले का शुभारंभ हुआ। मेले का उदघाटन भाजपा के पूर्व सांसद स्व. कुंवर सर्वेश की पत्नी साधना सिंह ने फीता काटकर किया। शुभारंभ के उपरांत उन्होंने सैकड़ों ग्रामीणों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली, इसके साथ ही कहा कि अगर किसी भी ग्रामीण को कोई भी समस्या आए, तो निसंकोच बताए हर समस्या का निस्तारण किया जाएगा। मेला उद्घाटन के समय मेला कमेटी के अध्यक्ष सुनील कुमार चौहान, आनंदीपुर पूर्व ग्राम प्रधान संजय सिंह, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता नवीन कुमार विश्नोई, विमल कुमार, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य संतराम सिंह, सुबोध कुमार, लाखन सिंह, देवराज सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।