खेल----------विशाल और पवन ने दिलाई आशा फाउंडेशन को जीत
Lucknow News - लखनऊ में तीसरी एमएल मिश्रा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में आशा स्पोर्ट्स फाउंडेशन ने अभिजीत सिन्हा क्रिकेट अकादमी को 40 रनों से हराया। पवन सिंह ने 88 रन बनाकर टीम को 210 के स्कोर तक पहुंचाया। अभिजीत...

लखनऊ, संवाददाता। विशाल निषाद की सटीक गेंदबाजी के पहले पवन सिंह की आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत आशा स्पोर्ट्स फाउंडेशन ने तीसरी एमएल मिश्रा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में अभिजीत सिन्हा क्रिकेट अकादमी को 40 रनों से हरा दिया। प्लेफिट मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आशा फांउडेशन ने सभी विकेट खोकर 210 रन बनाए। पवन सिंह ने 48 गेंदों में सात चौके और नौ छक्के की बदौलत 88 रनों आतिशी पारी खेली। अभिजीत सिन्हा की ओर से स्वास्तिक ने चार विकेट चटकाए। जवाब में अभिजीत सिन्हा अकादमी की टीम 170 रनों के योग पर सिमट गई।
आदर्श ने 47 और संदीप पाण्डेय ने 46 रनों की पारी खेली। लीग के अन्य मुकाबलों में आलमनगर क्रिकेट क्लब ने नकवी स्पोर्टि्ंग को 20 रन से और स्पोर्ट्स कॉलेज ने सिंड्रा क्रिकेट क्लब को 61 रनों के अंतर से हरा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।