कांग्रेस ने कैट बार एसोसिएशन के आंदोलन का समर्थन किया
Prayagraj News - शहर कांग्रेस कमेटी ने केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) बार एसोसिएशन के क्षेत्राधिकार हनन के खिलाफ आंदोलन का समर्थन किया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष फुज़ैल हाशमी ने बार के अध्यक्ष और सदस्यों से मिलकर...
शहर कांग्रेस कमेटी ने केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) बार एसोसिएशन की ओर से क्षेत्राधिकार हनन के खिलाफ चलाए जा रहे आंदोलन का समर्थन किया है। शुक्रवार दोपहर शहर कांग्रेस अध्यक्ष फुज़ैल हाशमी ने पार्टी नेताओं किशोर वार्ष्णेय, हरिकेश त्रिपाठी व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ कैट बार पहुंचकर बार अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, महासचिव जितेंद्र नायक तथा अन्य सदस्यों से भेंट की और आंदोलन को कांग्रेस का समर्थन देने की घोषणा की। फुज़ैल हाशमी ने कहा कि वह इस मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय से बातचीत कर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल से कैट चेयरमैन के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी को 14 मई को प्रयागराज आगमन पर इस मुद्दे को संसद में उठाने का अनुरोध किया जाएगा। इस मौके पर मनोज उपाध्याय, प्रवीण शुक्ला, एसके सिंह, धर्मेंद्र तिवारी, एसके मौर्या, परवेज सिद्दीकी, नरेंद्र श्रीवास्तव, अभ्युदय त्रिपाठी, जहीर अब्बास नकवी, शिव मंगल प्रजापति, आरके शुक्ला, अतुल शाही अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।