संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत
Prayagraj News - फाफामऊ के कोड़सर गांव में 22 वर्षीय मंजू देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पति अमरजीत ने आत्महत्या की सूचना दी, लेकिन मंजू के माथे पर चोट के...

फाफामऊ। थरवई थानाक्षेत्र के कोड़सर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। थरवई पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला के माथे में चोट के निशान को देखकर लोग हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। मध्य प्रदेश की रहने वाली 22 वर्षीय मंजू देवी ने एक साल पहले कोड़सर गांव के अमरजीत से पड़िला मंदिर में प्रेम विवाह किया था। शुकवार को अमरजीत ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस पहुंची तो मंजू देवी के माथे पर चोट के निशान देखकर मामला संदिग्ध लगा।
पुलिस ने मंजू देवी के पति अमरजीत को हिरासत में ले लिया। घटना की सूचना मध्य प्रदेश में मंजू के परिजनों को दे दी गई है। इंस्पेक्टर थरवई अरविंद कुमार गौतम ने बताया कि घटना की जानकारी परिजनों को दी गई है। माथे पर चोट के निशान हैं। महिला के परिजन आ रहे हैं जो तहरीर देंगे मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण पता चलेगा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।