शादी इवेंट्स का 2.70 लाख बकाया हड़पा
Gorakhpur News - चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। शाहपुर थानाक्षेत्र के पादरी बाजार निवासी प्रीति चौधरी पत्नी सुनील चौधरी ने चौरीचौरा थानाक्षेत्र के दो लोगों पर शादी इवेंट

चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद शाहपुर थानाक्षेत्र के पादरी बाजार निवासी प्रीति चौधरी पत्नी सुनील चौधरी ने चौरीचौरा थानाक्षेत्र के दो लोगों पर शादी इवेंट्स का बकाया 2.80 लाख रुपया भुगतान न करने और मांगने पर जानमाल की धमकी देने का आरोप लगाया है। एसएसपी के निर्देश पर चौरीचौरा पुलिस आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। प्रीति चौधरी ने तहरीर में कहा कि उनका वेदिका इवेंट सॉल्यूशन शाहपुर में स्थित है। वेदिका इवेंट्स सॉल्यूशन के माध्यम से शादी विवाह के कार्यक्रम को सुचारू रूप से सफल बनाने में कार्यरत है। इसी दौरान चौरीचौरा थानाक्षेत्र के ओम नगर कॉलोनी निवासी उत्कर्ष त्रिपाठी और प्रवीण त्रिपाठी शादी के कार्यक्रम के लिए उनके ऑफिस पर मुलाकात की।
शादी के कार्यक्रम के लिए 6.50 लाख रुपये में तय हुआ। लेकिन, 2.70 लाख रुपया नहीं दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।