Demand Rises for Fire Brigade Station in Hardatt Nagar Girnt Jamunha Tehsil हरदत्त नगर गिरंट में फायर स्टेशन बनाने की उठी मांग, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsDemand Rises for Fire Brigade Station in Hardatt Nagar Girnt Jamunha Tehsil

हरदत्त नगर गिरंट में फायर स्टेशन बनाने की उठी मांग

Shravasti News - जमुनहा तहसील के हरदत्त नगर गिरंट में फायर ब्रिगेड स्टेशन बनाने की मांग बढ़ गई है। क्षेत्र में 56 गांव हैं और सरकारी संस्थाएं भी हैं। मुख्यालय से दूरी के कारण अग्निशामक समय पर नहीं पहुंचते। स्थानीय लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीFri, 9 May 2025 08:51 PM
share Share
Follow Us on
हरदत्त नगर गिरंट में फायर स्टेशन बनाने की उठी मांग

गिरंट बाजार, संवाददाता। जमुनहा तहसील क्षेत्र के हरदत्त नगर गिरंट में फायर ब्रिगेड स्टेशन (अग्नि शमन केंद्र) बनाने की मांग तेज हो गई है। जनपद की सबसे बड़ी जनसंख्या बहुल्य ग्राम पंचायत हरदत्त नगर गिरंट में 56 गांव हैं। यहां कई सरकारी संस्थाएं खुली हुई हैं। जिला मुख्यालय से दूरी अधिक होने के कारण जब तक अग्निशमन कर्मी पहुंचते हैं। तब तक सब जलकर राख हो जाता है। अग्नि शमन केंद्र बन जाने से पूरे जमुनहा तहसील क्षेत्र को इसका लाभ मिल पायेगा। हरदत्त नगर गिरंट में सबसे अधिक सरकारी जमीन खाली पड़ी हुई है। जिसमें फायर ब्रिगेड स्टेशन बनाया जा सकता है।

क्षेत्र वासी डाक्टर मकसूद अहमद, असगर अली, दिनेश चंद्र जयसवाल, संदीप जयसवाल,सपा नेता लड्डन, कृपा राम यादव, पहलवान खां, रक्षा राम यादव, केशवराम यादव, छत्रपाल यादव, हफीज अंसारी, मंटू यादव, शिक्षक रमेश कुमार यादव सहित के सम्भ्रांत लोगों ने हरदत्त नगर गिरंट में फायर स्टेशन का भवन बनाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।