घटतौली पर कोटेदारों के खिलाफ की गई कार्रवाई
Prayagraj News - बांट माप विभाग ने घटतौली के मामलों में कोटेदारों के खिलाफ कार्रवाई की है। बहरिया में तौल मशीन के डमी सेट का उपयोग करते पकड़े जाने पर चालान काटा गया। फूलपुर में दो घटतौली मामले और मऊआइमा में भी चालान...

बांट माप विभाग ने घटतौली का मामला पकड़े जाने पर कोटेदारों के खिलाफ कार्रवाई की है। बहरिया में सरकार की तरफ से मिलने वाली तौल मशीन के डमी सेट का प्रयोग करते पकड़ा गया। टीम ने कोटेदार का चालान काटा। इसी प्रकार फूलपुर क्षेत्र में घटतौली के दो मामले पकड़े। मऊआइमा में भी घटतौली पकड़े जाने पर चालान काटा गया। इसके अलावा सिविल लाइंस स्थित शॉपिंग मॉल के पास एक दुकान पर ग्राहकों से कोल्ड ड्रिंक में ओवर चार्जिंग पर चालान काटा गया। दो आइसक्रीम वालों का भी ओवर चार्जिंग करने पर चालान किया गया। जिला बांट माप अधिकारी एसके सरोज ने बताया कि सभी मामलों में चालान काटे गए।
आगे भी अभियान जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।