Bad Condition of Road Connecting Villages in Shravasti Causes Problems for Commuters सालों से उखड़ी पड़ी है सड़क, आने जाने में समस्या, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsBad Condition of Road Connecting Villages in Shravasti Causes Problems for Commuters

सालों से उखड़ी पड़ी है सड़क, आने जाने में समस्या

Shravasti News - श्रावस्ती के विकास क्षेत्र गिलौला में इमलिया नरायन से लालपुर प्रहलादा जाने वाली सड़क की स्थिति बेहद खराब है। सड़क की गिट्टियां और पत्थर गायब हो चुके हैं, जिससे गांवों के लोगों को मुख्य मार्ग तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीFri, 9 May 2025 08:50 PM
share Share
Follow Us on
सालों से उखड़ी पड़ी है सड़क, आने जाने में समस्या

श्रावस्ती, संवाददाता। विकास क्षेत्र गिलौला के इमलिया नरायन से लालपुर प्रहलादा जाने वाली सड़क बदहाल है। सड़क की गिट्टियां तो कब की उखड़ गई हैं। अब पत्थर भी गायब होते जा रहे हैं। इससे आने जाने में लोगों को बड़ी समस्या हो रही है। लक्ष्मननगर से गिलौला मुख्य मार्ग के परानपुर से निकल कर एक सड़क लालपुर प्रहलादा तक गई है। करीब सात किलोमीटर दूर तक जाने वाली सड़क एक दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क मुख्य मार्ग से जोड़ती है। लेकिन इस सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई। जिसके कारण सड़क पर आने जाने में समस्या हो रही है। इमलिया नरायन से लालपुर प्रहलादा के बीच तो सड़क की गिट्टियां वर्षों पहले गायब हो गई हैं।

अब पत्थर भी निकल कर गायब होते जा रहे हैं। सड़क पर पड़े नुकीले पत्थर आने जाने वाले लोगों के लिए मुसीबत से कम नहीं हैं। कारण है कि आने जाने वाले लोगों की बाइक अक्सर पंचर हो जाती हैं। इस सड़क पर पकड़िया, इमलिया नरायन, अमवा, प्रहलादा, लालपुर सहित एक दर्जन गांवों के लोगों का मुख्य मार्ग तक पहुंचने का मार्ग है। इसलिए प्रतिदिन सैकड़ों वाहन आते जाते हैं। सड़क खराब होने के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।