Action Against Illegal Collection at Bus Stands and Freight Vehicles in Ara मालवाहक वाहनों से अवैध वसूली करने वालों का परवाना होगा निरस्त , Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsAction Against Illegal Collection at Bus Stands and Freight Vehicles in Ara

मालवाहक वाहनों से अवैध वसूली करने वालों का परवाना होगा निरस्त

आरा में मेयर इंदु देवी ने यात्री वाहनों से निर्धारित दर से ज्यादा वसूली और मालवाहक वाहनों से अवैध वसूली की शिकायतों पर कार्रवाई की बात कही है। प्रेम पंकज उर्फ ललन ने एसपी को पत्र देकर जांच की मांग की...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 9 May 2025 08:59 PM
share Share
Follow Us on
मालवाहक वाहनों से अवैध वसूली करने वालों का परवाना होगा निरस्त

-स्टैंड में यात्री वाहनों से निर्धारित दर से ज्यादा पैसे वसूली करने वालों पर भी होगी कार्रवाई -मेयर प्रतिनिधि प्रेम पंकज उर्फ ललन ने कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी को दिया पत्र आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के सरदार पटेल बस स्टैंड, गांगी स्टैंड, पुरानी पुलिस लाइन, बिहारी मिल स्टैंड के पास ट्रक, ट्रैक्टर जैसे मालवाहक वाहनों से भी जबरन वसूली कि शिकायत मिलने पर मेयर इंदु देवी ने कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने बताया कि मालवाहक वाहनों से टैक्स नहीं लेना है। सिर्फ यात्री वाहन से ही निगम को टैक्स लेना है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जा रही है।

बावजूद इसके बाइपास में भी मालवाहक वाहनों से निगम के टैक्स के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है जो गलत है। इसकी जांच कराई जाएगी। जांच सही पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति को दिए गए परवाना को निरस्त कर दिया जाएगा। इसके अलावा स्टैंड पर निर्धारित दर से अधिक वसूली करने वालों के विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। इधर, आरा नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में स्थित स्टैंड व पड़ाव के पास मालवाहक वाहनों से अवैध वसूली व यात्री वाहनों से निर्धारित दर से ज्यादा राशि की वसूली की शिकायत मिलने पर मेयर प्रतिनिधि प्रेम पंकज उर्फ ललन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान बताया कि नगर निगम क्षेत्र के अनेक लोगों से मौखिक व लिखित शिकायत मिली थी कि वाहन स्टैंड व शौचालय में निर्धारित शुल्क से ज्यादा वसूली की जा रही है। इसके अलावा शहर के बाइपास में ट्रक, ट्रैक्टर आदि मालवाहक वाहनों से भी अवैध वसूली की जा रही है। कोई माल वाहक शहर में अंदर प्रवेश करता है, तो उससे निर्धारित शुल्क लिया जाता है, न कि बाईपास में। इसे लेकर पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया गया है। महापौर प्रतिनिधि ने बताया कि जो निर्धारित दर है, उससे ज्यादा रुपये लेने वालों पर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।