DPS Honors Top Students with Leadership Roles in Ceremony डीपीएस के बच्चों को दिया जिज्ञासा, मेहनत व संस्कार का दिया मंत्र , Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsDPS Honors Top Students with Leadership Roles in Ceremony

डीपीएस के बच्चों को दिया जिज्ञासा, मेहनत व संस्कार का दिया मंत्र

फोटो 16 : डीपीएस परिसर में शुक्रवार को रेरा के अध्यक्ष को सम्मानित करते स्कूल के निदेशक राजकुमार व मौके पर मौजूद अन्य।

Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 9 May 2025 09:00 PM
share Share
Follow Us on
डीपीएस के बच्चों को दिया जिज्ञासा, मेहनत व संस्कार का दिया मंत्र

आरा। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और रियल इस्टेट नियामक प्राधिकरण के अध्यक्ष विवेक सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल के कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों पायल और विशेष को विद्यालय के हेड गर्ल और हेड ब्वॉय के रूप में अलंकृत किया। मौके पर उन्होंने ‘जिमस मंत्र दिया और कहा कि जिज्ञासा, मेहनत और संस्कार किसी विद्यार्थी को सफलता दिलाने की गारंटी होते हैं। मुख्य अतिथि ने डिप्टी हेड बॉय आयुष, डिप्टी हेड गर्ल आदिका, स्पोर्ट्स कैप्टन आदित्य और अन्नुप्रिया, अग्नि हाउस कैप्टन सूर्योदय, अग्नि हाउस उप कप्तान विशाल, आकाश हाउस कप्तान इप्सिता, आकाश हाउस उप कप्तान आकृति पाठक, पृथ्वी हाउस कप्तान सोमीत, पृथ्वी हाउस उप कप्तान आन्वी, वायु हाउस कप्तान शशांक पांडे, वायु हाउस उप कप्तान जीत प्रकाश, स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर अनुष्ठा और किशन, वेलफेयर कोऑर्डिनेटर आदित्य, जय और शौर्य, कल्चरल कोऑर्डिनेटर नित्यांश और एक्सटेंडेड काउंसिल मेंबर मिताली, आशुतोष, अमन, आदर्श, मानवी और तनु को भी बैच पहनाकर अलंकृत किया।

स्कूल के निदेशक राज कुमार ने अलंकृत बच्चों को शपथ दिलाई। स्कूल के कला शिक्षक किशोर ने मुख्य अतिथि को खुद से बनाया हुआ उनका एक पोट्रेट भेंट किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।