Noida Police Launches Awareness Campaign for Verification of Slum Dwellers and Renters गांवों में जागरूकता अभियान चलाया, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Police Launches Awareness Campaign for Verification of Slum Dwellers and Renters

गांवों में जागरूकता अभियान चलाया

नोएडा पुलिस ने झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों और किरायेदारों के सत्यापन के लिए जागरूकता अभियान चलाया। एसीपी ट्विंकल जैन के नेतृत्व में पुलिस बल ने पैदल मार्च किया और लोगों को संदिग्ध गतिविधियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाFri, 9 May 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
गांवों में जागरूकता अभियान चलाया

नोएडा। झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों व किरायेदारों के सत्यापन के संबंध में नोएडा पुलिस ने शुक्रवार को जागरूकता अभियान चलाया। एसीपी ट्विंकल जैन ने बताया कि सेक्टर-113 और सेक्टर-49 थाना प्रभारी समेत पुलिसबल के साथ थानाक्षेत्र में पैदल मार्च किया गया। बरौला में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों व किरायेदारों के सत्यापन के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया गया। सीसीटीएनएस, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व अन्य तकनीकी माध्यमों से सभी के आपराधिक इतिहास चेक किए जा रहे हैं। लोगों से बताया गया कि अगर उनके आसपास कोई ऐसा व्यक्ति रह रहा है जो माहौल को खराब कर रहा है या उसकी गतिविधि संदिग्ध प्रतीत हो रही है तो उसकी जानकारी तुंरत पुलिस को दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।