ब्लैक आउट में बरती लापरवाही पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी व जेई को नोटिस
Muzaffar-nagar News - ब्लैक आउट में बरती लापरवाही पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी व जेई को नोटिस

ब्लैक आउट के दौरान सड़कों पर जलती रही नगर पालिका की स्ट्रीट लाइटों को लेकर डीएम ने कडी नाराजगी जताई है। डीएम की नाराजगी के बाद ईओ डा. प्रज्ञा सिंह ने इस मामले में लापरवाही बरतने पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी और जेई को नोटिस भेजते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। उधर नगर पालिका ने वर्तमान स्थिति को देखते हुए सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम स्थापित किया है। सात मई को रात्रि 8 बजे से 8.15 बजे तक 15 मिनट के लिए ब्लैक आउट हुआ है। इस दौरान शहरी क्षेत्र में नगर पालिका की सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाइटों को बंद नहीं किया गया।
इस मामले में डीएम ने कडी नाराजगी जताई है। उधर इस दौरान नगर पालिका ईओ डा. प्रज्ञा सिंह लखनऊ में प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए गई हुई थी। उधर ईओ का चार्ज नगर स्वास्थ्य अधिकारी पर था। डीएम की नाराजगी के बाद ईओ डा. प्रज्ञा सिंह ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी और जेई जितेन्द्र कुमार को नोटिस भेजते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।