Power Supply Disruption in Basti Scheduled Outage for Maintenance Work आज 10 से पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsPower Supply Disruption in Basti Scheduled Outage for Maintenance Work

आज 10 से पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

Basti News - बस्ती जिले में 33/11 के विद्युत उपकेंद्र बड़ेवन से विद्युत आपूर्ति आज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी। यह बाधा पोल और तार बदलने के कार्य के कारण है। प्रभावित क्षेत्रों में डमरूआ, कटरा बाईपास,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 9 May 2025 11:06 AM
share Share
Follow Us on
आज 10 से पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

बस्ती। जिले में 33/11 के विद्युत उपकेंद्र बड़ेवन से पोषित समस्त क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति दिनांक आज और बल सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उक्त जानकारी देते हुए अधिशासी अभियन्ता विद्युत मनोज कुमार ने बताया कि 33 केवी मेन लाइन पर पोल और तार बदलने का कार्य कराया जाना है। उन्होने बताया कि उक्त से डमरूआ, कटरा बाईपास, आनंदनगर कटरा पटवा, कटरा पटेलवा, मूड़घाट, बरार, बड़ेवन चौराहा, गोकुलधाम कॉलोनी, हवेली खास, बरगदवा विकास नगर कॉलोनी, अशोक नगर कॉलोनी, टोल प्लाजा, मड़वानगर, ब्लॉक रोड, डॉ. रमेश गली, मड़वानगर अंबेडकर पार्क, मड़वानगर चौराहा, रौता गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होने बताया कि उक्त कार्य के पूर्ण होने के बाद निरंतर विद्युत आपूर्ति की जाएगी। उन्होने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि समय से पानी इत्यादि की व्यवस्था कर लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।