Over 1 Million Students Missing from 6th Grade Enrollment in UP Schools पांचवीं के बाद दस लाख बच्चों ने छोड़ दी पढ़ाई, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsOver 1 Million Students Missing from 6th Grade Enrollment in UP Schools

पांचवीं के बाद दस लाख बच्चों ने छोड़ दी पढ़ाई

Prayagraj News - प्रयागराज में कक्षा पांच के बाद दस लाख से अधिक बच्चों ने छठवीं में दाखिला नहीं लिया। यू-डायस पोर्टल पर बच्चों का डेटा नहीं मिलने से शिक्षा विभाग के अधिकारियों में चिंता है। कई जिलों में इस अंतर की...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 9 May 2025 11:25 AM
share Share
Follow Us on
पांचवीं के बाद दस लाख बच्चों ने छोड़ दी पढ़ाई

प्रयागराज। प्रदेश के सवा लाख से अधिक परिषदीय स्कूलों में कक्षा पांच के बाद दस लाख से अधिक बच्चों ने छठवीं में दाखिला नहीं लिया। यू-डायस पोर्टल पर पिछले दो शैक्षणिक सत्र के दौरान इतनी बड़ी संख्या में बच्चों का डाटा नहीं मिलने से बेसिक शिक्षा विभाग के अफसर परेशान हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने प्रदेशभर के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को लखनऊ तलब करके जवाब-तलब किया है। साथ ही इस अंतर के लिए जिम्मेदार अफसरों और शिक्षकों पर कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं। माना जा रहा है कि कक्षा पांच के बाद या तो इन बच्चों ने अमान्य स्कूलों में दाखिला लिया जिसके कारण यू-डायस पर इनकी सूचना अपडेट नहीं हुई या फिर प्रधानाध्यापकों ने ही पोर्टल पर प्रवेश संबंधी सूचना अपडेट नहीं की।

समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना कार्यालय की ओर से विकास खंडवार भेजी गई सूचना के मुताबिक शैक्षिक सत्र 2023-24 में कक्षा पांच में कुल 2456838 बच्चों ने दाखिला लिया था। इसके अगले साल यानि 2024-25 सत्र में केवल 1419053 बच्चे ही कक्षा छह में पंजीकृत हैं। साफ है कि 1037785 छात्र-छात्राओं का रिकॉर्ड नहीं मिल रहा। सीतापुर-बहराइच में सर्वाधिक अंतर प्रदेश के कई जिले ऐसे हैं जहां कक्षा पांच से छह में प्रवेश नहीं लेने वाले बच्चों का अंतर 20 हजार से अधिक है। सबसे अधिक अंतर सीतापुर में 32700 और बहराइच में 31805 है। जौनपुर में 28874, हरदोई 28197, आजमगढ़ 26030, प्रयागराज 25919, बदायूं 24879, बलिया 23780, खीरी 23501, बरेली 23154, गोरखपुर 22283, गोंडा 22132 और कुशीनगर में 21982 बच्चों का अंतर मिला है। इनका कहना है कक्षा पांच से छह में बच्चों के दाखिले का अंतर चिंताजनक है। इसके लिए संबंधित खंड शिक्षाधिकारियों और प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। प्रवीण कुमार तिवारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।