PBKS vs DC Video of scared cheerleader from Dharamshala goes viral tells what happened when match was abandoned हर कोई बस चिल्ला रहा था…धर्मशाला से डरी-सहमी चीयरलीडर का वीडियो वायरल, PBKS vs DC मैच रद्द होने पर बताया क्या-क्या हुआ?, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PBKS vs DC Video of scared cheerleader from Dharamshala goes viral tells what happened when match was abandoned

हर कोई बस चिल्ला रहा था…धर्मशाला से डरी-सहमी चीयरलीडर का वीडियो वायरल, PBKS vs DC मैच रद्द होने पर बताया क्या-क्या हुआ?

पंजाब किंग्स 10.1 ओवर में 1 विकेट पर 122 रन बनाकर खेल रही थी, जब अचानक बिजली गुल होने के कारण मैच रोकना पड़ा, शुरू में माना गया कि ऐसा फ्लडलाइट की खराबी के कारण हुआ था।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 9 May 2025 11:41 AM
share Share
Follow Us on
हर कोई बस चिल्ला रहा था…धर्मशाला से डरी-सहमी चीयरलीडर का वीडियो वायरल, PBKS vs DC मैच रद्द होने पर बताया क्या-क्या हुआ?

पंजाब किंग्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स मैच गुरुवार को जम्मू और पठानकोट के नजदीकी शहरों में हवाई हमले की चेतावनी के बाद बीच में ही रद्द कर दिया गया। 10.1 ओवर का खेल होने के बाद अचानक मैदान पर ब्लैकआउट हो गया, जिसके बाद खिलाड़ियों और वहां मौजूद फैंस को स्टेडियम से बाहर निकाला गया। सीमा पार बढ़ते तनाव के बीच टूर्नामेंट के जारी रहने पर गंभीर चिंताएं पैदा हो गईं है।

ये भी पढ़ें:क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जारी किया बयान, IPL-PSL खेल रहे खिलाड़ियों को कही ये बात

पंजाब किंग्स 10.1 ओवर में 1 विकेट पर 122 रन बनाकर खेल रही थी, जब अचानक बिजली गुल होने के कारण मैच रोकना पड़ा, शुरू में माना गया कि ऐसा फ्लडलाइट की खराबी के कारण हुआ था।

इस स्थिति के बीच, एक चीयरलीडर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें माहौल को "बहुत डरावना" बताया गया और वेन्यू पर व्याप्त चिंता को दर्शाया गया।

ये भी पढ़ें:लखनऊ में अगर आज मैच हुआ तो ऐसा हो सकता है पिच का मिजाज? टॉस की भूमिका होगी अहम

वीडियो में चीयरलीडर कहती नजर आ रही है, ‘खेल के बीच में पूरे स्टेडियम को खाली करवा दिया गया। यह बहुत ही डरावना दृश्य है। हर कोई बस चिल्ला रहा था कि बम आ रहे हैं। अभी भी यह काफी डरावना है। सच में हम धर्मशाला से बाहर जाना चाहते हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि आईपीएल (बोर्ड) के लोग हमारी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखेंगे। वास्तव में यह बहुत डरावना है। पता नहीं मैं क्यों नहीं रो रही हूं। मुझे लगता है मैं अब भी सदमे में हूं। पता नहीं क्या हो रहा है।’

बता दें, PBKS vs DC मैच रद्द होने की वजह से दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बांट दिया गया है। ऐसे में पंजाब किंग्स को प्लेऑफ का टिकट हासिल करने के लिए और इंतजार करना होगा। वहीं दिल्ली कैपिटल्स भी टॉप-4 में अपनी जगह नहीं बना पाई। आज LSG vs RCB मैच है, अभी तक बीसीसीआई का आगामी आईपीएल मैचों को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है। यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |