Woman brought to room and killed her in rs 1000 dispute Gurugram mystery of body found in a suitcase solved लड़की को रूम पर लाया, फिर ₹1000 के विवाद में मार डाला; गुरुग्राम में सूटकेस वाली लाश की गुत्थी सुलझी, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsWoman brought to room and killed her in rs 1000 dispute Gurugram mystery of body found in a suitcase solved

लड़की को रूम पर लाया, फिर ₹1000 के विवाद में मार डाला; गुरुग्राम में सूटकेस वाली लाश की गुत्थी सुलझी

फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर शिव नादर स्कूल के पास सूटकेस में मिले महिला के शव की पहचान हो गई है। पुलिस के अनुसार उसकी हत्या एक हजार रुपये के विवाद में की गई थी। अपराध शाखा सेक्टर-40 की टीम ने मामले में दो दोस्तों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्राम। हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 12:00 PM
share Share
Follow Us on
लड़की को रूम पर लाया, फिर ₹1000 के विवाद में मार डाला; गुरुग्राम में सूटकेस वाली लाश की गुत्थी सुलझी

फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर शिव नादर स्कूल के पास सूटकेस में मिले महिला के शव की पहचान हो गई है। पुलिस के अनुसार उसकी हत्या एक हजार रुपये के विवाद में की गई थी। अपराध शाखा सेक्टर-40 की टीम ने मामले में दो दोस्तों को गुरुवार को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है। मृतका की पहचान पश्चिम-बंगाल के तिलजला के पार्क सर्कस निवासी परवीन उर्फ रिया के रूप में हुई। वर्तमान में वह नाथुपूर में रहती थी।

आरोपियों की पहचान उत्तर-प्रदेश के रामपुर के गांव इंद्री के दिनेश और उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के प्रतापपुर निवासी विप्लव विश्वास के रूप में हुई। दोनों सिकंदरपुर में रहते हैं।

झगड़े के बाद मुंह और नाक दबाकर मार डाला : आरोपी दिनेश ने बताया कि 2 मई की देर रात मृतका उसे सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास मिली थी। वह महिला को अपने साथ मकान पर लेकर आया और शराब पी। इसी बीच महिला और दिनेश में एक हजार रुपयों के लेन-देन को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद दिनेश ने महिला का मुंह और नाक दबाकर हत्या कर दी।

शव को सूटकेस में बंद कर कमरे में रखा : आरोपी ने बताया कि हत्या करने के बाद महिला के शव को सूटकेस में डाल दिया और सुई-धागे से सूटकेस को बंद कर दिया। उसके बाद सुबह कमरे को बंद कर काम पर चला गया। रात को आने के बाद अपने दोस्त विप्लव विश्वास के साथ बाइक पर सूटकेस को लेकर उसे फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर शिव नादर स्कूल के पास फेंककर फरार हो गया।

सीसीटीवी-दोस्त की मदद से आरोपियों तक पहुंची पुलिस

4 मई को शव मिलने के बाद पुलिस ने शिव नादर स्कूल के पास सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन के आसपास 2 किलोमीटर क्षेत्र में महिला की पहचान करने का प्रयास किया। इस दौरान मेट्रो स्टेशन के पास महिला की दोस्त ने उसकी पहचान परवीन उर्फ रिया के रूप की। महिला की दोस्त ने पुलिस को बताया कि वह किसी के साथ बाइक पर गई थी। इसके बाद पुलिस ने सौ से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इसमें पुलिस को महिला सिकंदरपुर में बाइक पर जाती नजर आई। महिला के मोबाइल की आखिरी लोकेशन से पुलिस आरोपियों तक पहुंची।