Pension Suspension for 89 Pensioners in Deoria Due to Missing Life Certificates जीवित प्रमाण पत्र नहीं जमा करने पर 89 की पेंशन रुकी, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsPension Suspension for 89 Pensioners in Deoria Due to Missing Life Certificates

जीवित प्रमाण पत्र नहीं जमा करने पर 89 की पेंशन रुकी

Deoria News - देवरिया, निज संवादाता। माह अप्रैल-2025 में कुल 89 पेंशनर्स द्वारा जीवित प्रमाण

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 9 May 2025 01:02 PM
share Share
Follow Us on
जीवित प्रमाण पत्र नहीं जमा करने पर 89 की पेंशन रुकी

देवरिया, निज संवादाता। माह अप्रैल-2025 में कुल 89 पेंशनर्स द्वारा जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया है, जिसके कारण उनकी पेंशन अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई है। ऐसे में जिन पेंशनरों ने जीवित प्रमाण पत्र नहीं जमा किया है वे हर हाल में अपना जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन या ऑफ़लाइन कार्यालय में हर हाल में जमा कर दें। कोषागार कार्यालय से पेंशन ले रहे समस्त पेंशनर्स/पारिवारिक पेंशनर्स शीघ्रातिशीघ्र अपना जीवित प्रमाण पत्र कोषागार कार्यालय में या स्वयं उपस्थित होकर जमा करें। इसके अलावा नजदीकी सहज जन सेवा केंद्र से या https://jeevanpramaan.gov.in/ एवं Umang App के माध्यम से ऑनलाइन डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें।

जिससे कि उनकी पेंशन बहाल की जा सके। इसके अतिरिक्त यह भी अपेक्षित है कि यदि किसी पेंशनर/पारिवारिक पेंशनर का आकस्मिक निधन हो जाता है, तो उनके परिजन/वारिस इस संबंध में तत्काल सूचना कोषागार कार्यालय को दें। सूचना 8765923701, 8765923702 मोबाइल नंबरों पर दी जा सकती है। इससे अनावश्यक अधिक भुगतान या वसूली जैसी स्थिति से बचा जा सकेगा। कोट- कोषागार कार्यालय से विभिन्न विभागों कुल 89 पेंशनर्स द्वारा प्रत्येक वर्ष दिया जाने वाला जीवन प्रमाण पत्र कार्यालय में जमा नहीं किया गया है। जिससे उनकी पेंशन पर रोक लगा दी गई है। ऐसे पेंशनर जो किन्हीं कारणों से ऑफलाइन या ऑनलाइन जीवित प्रमाण पत्र नहीं जमा कर सके हैं वे हर हाल में शीघ्र कार्यालय में जमा कर दें जिससे कि उनकी पेंशन जारी की जा सके। अतुल पांडेय वरिष्ठ कोषाधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।