राजस्थान के कई जिलों में झमाझम बारिश, अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम; IMD का येलो अलर्ट
सीमा पर तनाव के बीच राजस्थान का मौसम भी बदल गया है। प्रदेश के कई इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम ने करवट ली है और राज्य के कई जिलों में तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश हो रही है। शुक्रवार को सुबह से ही उदयपुर संभाग के जिलों में बादल छाए रहे और कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। बीती रात जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, टोंक समेत कई जिलों में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई।
इन जिलों में 1 से 3 इंच तक बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि सबसे अधिक बारिश टोंक में 83 मिमी दर्ज हुई। मौसम विभाग ने आज भी 19 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिससे आगामी 24 घंटे में फिर से तेज आंधी और बारिश की संभावना बनी हुई है।
पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश के आंकड़ों पर नजर डालें तो जोधपुर के शेरगढ़ में 54 मिमी, भीलवाड़ा के आसींद में 43, भोपालसागर में 45, पाली के रानी में 54, बाली में 50 और जयपुर के संभार में 58 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा अजमेर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, नागौर, जैसलमेर, करौली, सीकर, बाड़मेर, और सिरोही सहित कई जिलों में अच्छी बारिश हुई है।
बारिश के साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया। सबसे कम तापमान सिरोही में 17 डिग्री सेल्सियस रहा। जयपुर में रात का तापमान 22.8, सीकर में 20.5, बाड़मेर में 20.7 और जोधपुर में 23.6 डिग्री दर्ज हुआ।
मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार, आज अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, सिरोही, जालौर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर और जैसलमेर में तेज आंधी, बिजली गिरने और बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
राज्य में यह परिवर्तन पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते हो रहा है, जिससे किसानों और आमजन को थोड़ी राहत तो मिली है, लेकिन तेज आंधी और बिजली गिरने का खतरा भी बना हुआ है। लोगों को सावधानी बरतने और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करने की सलाह दी गई है।