3 illegal Bangladeshi nationals posing as transgender held in Delhi नकली ट्रांसजेंडर बनकर रह रहे 3 बांग्लादेशी गिरफ्तार, एजेंटों की मदद से घुसे थे भारत में, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर News3 illegal Bangladeshi nationals posing as transgender held in Delhi

नकली ट्रांसजेंडर बनकर रह रहे 3 बांग्लादेशी गिरफ्तार, एजेंटों की मदद से घुसे थे भारत में

दिल्ली पुलिस ने तीन अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। तीनों ने पुलिस की पकड़ से बचने के लिए ट्रांसजेंडर का भेष धारण कर रखे थे। इन्हें आजादपुर नई सब्जी मंडी के पास से गिरफ्तार किया गया।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, नई दिल्लीFri, 9 May 2025 03:59 PM
share Share
Follow Us on
नकली ट्रांसजेंडर बनकर रह रहे 3 बांग्लादेशी गिरफ्तार, एजेंटों की मदद से घुसे थे भारत में

दिल्ली पुलिस ने तीन अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। तीनों ने पुलिस की पकड़ से बचने के लिए ट्रांसजेंडर का भेष धारण कर रखे थे। इन्हें आजादपुर नई सब्जी मंडी के पास से गिरफ्तार किया गया।

दिल्ली पुलिस ने तीन अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों पुलिस की पकड़ से बचने के लिए ट्रांसजेंडर का भेष धारण किए हुए थे। एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इन्हें आजादपुर नई सब्जी मंडी के पास से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने 8 मई को एक अभियान शुरू किया। तीनों बांग्लादेशी नागरिक नकली ट्रांसजेंडर के रूप में पाए गए। वे भीड़भाड़ में घुलने-मिलने और लोगों के संदेह से बचने के लिए ट्रैफिक सिग्नल पर भीख मांगते थे।

इन बांग्लादेशियों के पास से चार मोबाइल फोन बरामद किए गए। इनमें से एक में प्रतिबंधित एप्लीकेशन था, जिसका इस्तेमाल वे बांग्लादेश में अपने परिवारों से संपर्क करने के लिए करते थे।

आरोपियों की पहचान मोहम्मद मकसुदा (40), अब्दुल हकीम (33) और फईम पायल (21) के रूप में हुई है। ये सभी बांग्लादेश के ढाका, मैमनसिंह और नारायणगंज सहित विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं।

पूछताछ के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वे एजेंटों की मदद से अवैध रूप से भारत की सीमा में घुसे थे और ट्रेन से दिल्ली पहुंचे थे। उन्होंने महिलाओं की तरह दिखने और लोगों को धोखा देने के लिए ट्रांसजेंडर का रूप धारण कर लिया।