घरेलू गैस सिलेंडर में लगी आग से मचा हड़कंप
रुड़की,संवाददाता। गंगनहर कोतवाली के माधोपुर में घर की रसाई में खाना बनाते समय सिलेंडर में शुक्रवार को अचानक आग गई। परिवारजनों में हड़कंप मच गया। अग्न

गंगनहर कोतवाली के माधोपुर में घर की रसाई में खाना बनाते समय सिलेंडर में शुक्रवार को अचानक आग गई। परिवारजनों में हड़कंप मच गया। अग्निश्मन की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। रुड़की फायर स्टेशन के लिडिंग फायरमैन अतर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को कंट्रोल रूम पर सूचना मिली कि गंगनहर कोतवाली के गांव माधोपुर निवासी खालिद पुत्र अख्तर के घर की रसाई में खाना बनाते समय अचानक से आग लग गई है। आग लगने पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और आग बुझाने कोशिश की गई। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
सूचना पर पहुंची अग्निश्मन की टीम ने सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाया गया। आग से कोई जानि हानि की सूचना नहीं मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।