Solidarity Amid Rising India-Pakistan Tensions Child World School Celebrates Indian Soldiers ऑपरेशन सिंदूर : स्कॉलर्स हाई स्कूल में बच्चों को दी गई सैन्य पराक्रम की जानकारी, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsSolidarity Amid Rising India-Pakistan Tensions Child World School Celebrates Indian Soldiers

ऑपरेशन सिंदूर : स्कॉलर्स हाई स्कूल में बच्चों को दी गई सैन्य पराक्रम की जानकारी

रामगढ़ के चाइल्डस वर्ल्ड, स्कॉलर्स हाई विद्यालय में भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच एकजुटता दिखाई गई। विद्यालय ने भारतीय जवानों की वीरता को नमन किया और रामगढ़ वासियों को सतर्क रहने का संदेश दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 10 May 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर : स्कॉलर्स हाई स्कूल में बच्चों को दी गई सैन्य पराक्रम की जानकारी

रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रांची रोड मरार रामगढ़ स्थित चाइल्डस वर्ल्ड, स्कॉलर्स हाई विद्यालय में भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और युद्ध की स्थिति एकजुटता प्रदर्शित की गई। इसे लेकर भारतीय जवानों को उनके वीरता के लिए विद्यालय परिवार ने नमन किया। साथ ही सतर्कता बरतने को भी संपूर्ण रामगढ़ वासियों के लिए यह संदेश दिया कि भारत सरकार के सभी आदेशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करना है। इसके बाद पंजाब नेशनल बैंक के अधिकृत रांची विभाग से आए अभिनव कुमार ने वित्तीय साक्षरता जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों को इससे जुड़ी जानकारियां देते हुए लाभ हानि एवं किन-किन अवस्थाओं में सतर्कता रखने की आवश्यकता है इन सभी बिंदुओं पर जानकारी दी।

चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। पंजाब नेशनल बैंक पीएनबी वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के माध्यम से, लोगों को बचत, निवेश, ऋण, क्रेडिट कार्ड और बीमा जैसी वित्तीय सेवाओं के बारे में जानकारी दे रहा है। शिक्षा ऋण योजना पीएनबी कौशल का उद्देश्य बैंकिंग प्रणाली से उन व्यक्तियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है जो व्यावसायिक प्रशिक्षण या कौशल विकास पाठ्यक्रम लेना चाहते हैं। पीएनबी वित्तीय साक्षरता एक ऐसा कार्यक्रम है जो पंजाब नेशनल बैंक के वित्तीय जागरूकता और शिक्षा प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को अपने वित्तीय निर्णय लेने के बारे में जानकारी देना है, ताकि वे बेहतर तरीके से अपने धन का प्रबंधन कर सकें और वित्तीय समस्याओं से बच सकें। कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक गीतांजलि जाजू ने किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन वरीय शिक्षिका नेहा बनर्जी ने दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।