Police Clash with Family During Arrest of Fugitive Anwarul Haq in Munger गोलीबारी मामले के फरार अभियुक्त को पकड़ने गई पुलिस से परिजनों की हाथापाई, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsPolice Clash with Family During Arrest of Fugitive Anwarul Haq in Munger

गोलीबारी मामले के फरार अभियुक्त को पकड़ने गई पुलिस से परिजनों की हाथापाई

मुंगेर के मुफस्सिल थानान्तर्गत मोबारकचक में रविवार को फरार अभियुक्त अनवारुल हक को पकड़ने आई पुलिस के साथ उसके परिजनों ने हाथापाई की। इस दौरान एक पुलिस कर्मी की वर्दी फट गई। पुलिस ने अनवारुल के पिता को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 12 May 2025 03:02 AM
share Share
Follow Us on
गोलीबारी मामले के फरार अभियुक्त को पकड़ने गई पुलिस से परिजनों की हाथापाई

मुंगेर, निज संवाददाता। मुफस्सिल थानान्तर्गत मोबारकचक में रविवार की दोपहर करीब 10 बजे गोलीबारी मामले में फरार अभियुक्त अनवारुल हक को पकड़ने पहुंची पुलिस के साथ आरोपी के परिजनों ने हाथापाई कर ली। हाथापाई के दौरान एक पुलिस कर्मी का वर्दी भी फट गया। पुलिस से हाथापाई की सूचना पर मुफस्सिल थाना से अतिरिक्त फोर्स मोबारकचक भेजा गया। अतिरिक्त फोर्स पहुंचने पर पुलिस से हाथा-पाई करने वाले सभी लोग फरार हो गए। इस दरम्यान अभियुक्त के पिता बिहार पुलिस के रिटायर्ड एएसआई मो. शहाबुद्दीन को पुलिस गिरफ्तार कर थाना ले आई। गौरतलब है कि पुलिस को नकली सिगरेट के कारोबार की भी सूचना मिली थी।

मुफस्सिल थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रामबाबू सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस के आवेदन पर पुलिस से धक्का-मुक्की और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में फरार अभियुक्त अनवारूल और उसके पिता सहित 7 नामजद सहित अन्य अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। अभियुक्त के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है अन्य नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार गोलीबारी मामले में थाना में दर्ज कांड संख्या 71/25 का अभियुक्त अनवारूल हक फरार चल रहा था। उसके विरूद्ध आर्म्स एक्ट और धारा 307 के तहत मामला दर्ज था। रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि फरार अभियुक्त चारचक्का गाड़ी से जा रहा है। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस उसके मुबारकचक स्थित घर पहुंची और घर के बाहर खड़ी चार पहिया वाहन की जांच करने लगी। वाहन में अभियुक्त तो नहंी मिला, 02 कार्टून सिगरेट बरामद हुआ। अनवारूल के बारे में घर में पूछताछ करने पर परिवार के लोग विरोध करते हुए पुलिस से उलझते हुए धक्का-मुक्की करने लगे कि पुलिस ऐसे कैसे किसी के घर पर आकर सर्च कर सकती है। इस धक्का मुक्की के दौरान एक पुलिस कर्मी की वर्दी भी फट गई। पुलिस से हाथापाई की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना से अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया। अतिरिक्त पुलिस बल के पहुंचने पर धक्का मुक्की कर रहे सभी लोग फरार हो गए। इस दरम्यान अभियुक्त के पिता मो.शहाबुद्दीन जो रिटायर्ड एएसआई हैं, पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर थाना ले गई। वाहन से बरामद 02 कार्टून सिगरेट का कागजात अब तक किसी के द्वारा प्रस्तुत नहीं किया जा सका है। इस संबंध में पुलिस छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।