Baghpat Teachers Meeting to Expedite Recruitment Process Amid Legal Challenges प्रधान शिक्षक बहाली में कानूनी अड़चनों की दी जानकारी, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBaghpat Teachers Meeting to Expedite Recruitment Process Amid Legal Challenges

प्रधान शिक्षक बहाली में कानूनी अड़चनों की दी जानकारी

भागलपुर में प्रधान शिक्षकों की बैठक हुई, जिसमें योगदान प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने की योजना बनाई गई। बीएसटीए जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह की अध्यक्षता में कानूनी अड़चनों पर चर्चा हुई। प्रधान शिक्षकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 12 May 2025 03:02 AM
share Share
Follow Us on
प्रधान शिक्षक बहाली में कानूनी अड़चनों की दी जानकारी

भागलपुर, वरीय संवाददाता जिले के चयनित प्रधान शिक्षकों ने रविवार को सैंडिस कंपाउंड में बैठक की। इस दौरान जल्द से जल्द प्रधान शिक्षक की योगदान की प्रक्रिया को पूर्ण करने को लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। बैठक की अध्यक्षता बीएसटीए जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने की। वहीं प्रधान शिक्षकों की बहाली कानूनी अड़चनों पर दारा सिंह ने जानकारी दी। इस क्रम में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव से एमआरसी के तथ्य को ध्यान में रखते हुए बीच का रास्ता निकलवाने का प्रयास करने, शिक्षा विभाग को राज्य से रोजाना 16 हजार ईमेल भेजने के लिए प्रधान शिक्षक को प्रोत्साहित करने तथा विभिन्न मंत्रियों से संपर्क स्थापित करते हुए वर्तमान समस्या से अवगत कराने आदि पर विचार करने का निर्णय लिया गया।

इस बाबत राज्य के लिए भागलपुर जिला से प्रधान शिक्षक के मुख्य प्रतिनिधि के रूप में दारा सिंह और विवेकानंद का चयन किया गया। मौके पर सुमन कुमार सौरभ, अजय कुमार पासवान, अमित कुमार झा, धनंजय कुमार मो. फिरदौस आलम समेत अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।