दो बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में एक युवक जख्मी
मुंगेर में रविवार को कम्पनी गार्डेन के समीप दो बाइकों की टक्कर में 24 वर्षीय राम प्रवेश कुमार घायल हो गए। उनकी बाईं पैर की हड्डी टूट गई। वह अपने पिता के लिए दवा लेने गए थे। स्थानीय लोगों की मदद से...

मुंगेर, निज संवाददाता। कोतवाली थानान्तर्गत कम्पनी गार्डेन के समीप रविवार की दोपहर दो बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में टेटिया बम्बर राजाडीह निवासी 24 वर्षीय राम प्रवेश कुमार घायल हो गया। उसके बाएं पैर की हड्डी टूट गई। जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार राम प्रवेश अपने पिता के लिए दवा लेने मुंगेर बाइक से आया था। इस दौरान कम्पनी गार्डेन के समीप सामने से आ रहे लाल दरवाजा निवासी प्रियांशू की बाइक से टक्कर हो जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रियांशू सहित स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।