Teacher Assaulted Over Tuition Dispute in Munger ट्यूशन नहीं पढ़ाने की बात पर प्राइवेट शिक्षक की जमकर पिटाई, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsTeacher Assaulted Over Tuition Dispute in Munger

ट्यूशन नहीं पढ़ाने की बात पर प्राइवेट शिक्षक की जमकर पिटाई

मुंगेर में एक प्राइवेट शिक्षक रविश राज को ट्यूशन नहीं पढ़ाने की बात पर चार युवकों ने बुरी तरह पीटा। रविश ने बताया कि गुलशन कुमार उसे ट्यूशन पढ़ाने से मना कर रहा था। मारपीट के बाद उसे सदर अस्पताल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 12 May 2025 03:00 AM
share Share
Follow Us on
ट्यूशन नहीं पढ़ाने की बात पर प्राइवेट शिक्षक की जमकर पिटाई

मुंगेर, निज संवाददाता । ट्यूशन नहीं पढ़ाने की बात पर रविवार की अपराह्न नयारामनगर थानान्तर्गत कन्तमोड़ मोड़ के समीप बाइक महमदा पाटम निवासी प्राइवेट शिक्षक रविश राज की बाइक रोक कर केशोपुर जमालपुर निवासी गुलशन कुमार सहित तीन अन्य युवकों ने जमकर मारपीट की और फरार हो गए। रविश बाइक पर सवार होकर मुंगेर की ओर से महमदा पाटम अपने घर जा रहा था, तभी गुलशन सहित तीन अन्य युवकों ने ओवरटेक कर उसकी बाइक रोक मारपीट करने लगा। मारपीट में घायल रविश राज को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल रविश ने बताया कि वह जमालपुर केशोपुर में निरंजन सिंह के यहां दो बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता है।

यहां ट्यूशन पढ़ाने से गुलशन कुमार मना करता था। यह बात उसने निरंजन सिंह को बताई। इस पर निरंजन सिंह ने ट्यूशन पढ़ाना जारी रखने की बात कही। रविवार को जब वह मुंगेर से घर लौट रहा था, तभी कंतपुर मोड़ के समीप उसकी बाइक को ओवरटेक कर रोकते हुए सभी मारपीट करने लगे। मारपीट की शिकायत करने वह नया रामनगर थाना गया। जहां से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।