Improved 12th Board Results in Muzaffarpur Due to Merit-Based Questions मॉडल अभ्यास सेट ने सुधारा 12वीं बोर्ड का रिजल्ट, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsImproved 12th Board Results in Muzaffarpur Due to Merit-Based Questions

मॉडल अभ्यास सेट ने सुधारा 12वीं बोर्ड का रिजल्ट

मुजफ्फरपुर में 12वीं बोर्ड के रिजल्ट में सुधार हुआ है, जिसमें योग्यता आधारित सवालों का उपयोग किया गया है। एक्सपर्ट के अनुसार, इस बार 50 फीसदी सवाल योग्यता आधारित थे। पिछले साल के 75 फीसदी के मुकाबले...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 14 May 2025 12:29 AM
share Share
Follow Us on
मॉडल अभ्यास सेट ने सुधारा 12वीं बोर्ड का रिजल्ट

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। योग्यता आधारित सवालों के साथ मॉडल अभ्यास सेट ने जिले में 12वीं बोर्ड का रिजल्ट सुधारा है। एक्सपर्ट ने कहा कि सवालों के बदले पैटर्न पर ही मार्किंग स्कीम भी किया गया है। पिछलीबार जिले का रिजल्ट 12वीं बोर्ड में लगभग 75 फीसदी था। ऐसे में इसबार पिछले साल की अपेक्षा रिजल्ट सुधरने पर विभिन्न स्कूल के निदेशक और प्राचार्य ने कहा कि सीबीएसई ने इसबार योग्यता आधारित सवालों को लेकर शिक्षकों को भी ट्रेनिंग दी थी। एक्सपर्ट ने कहा कि 50 फीसदी सवाल इसबार 12वीं बोर्ड में योग्यता आधारित ही थे। सभी विषयों में नमूना पत्र पहले ही जारी किया गया था।

इसकी मदद से स्कूलों में बच्चों को तैयारी कराई गई और इसका परिणाम बेहतर रिजल्ट के तौर पर देखने को मिला है। यही नहीं, नियमित कक्षा करने वाले बच्चों का रिजल्ट बेहतर रहा है। ऐसे बच्चे जिन्होंने 12वीं बोर्ड में 75 फीसदी से अधिक कक्षा की है, उनके अंक 90 फीसदी से अधिक रहे हैं। एक्सपर्ट ने कहा कि मॉडल अभ्यास प्रश्नपत्र का मूल्यांकन भी किया गया, जिसका फायदा बच्चों को मिला है। मोबाइल के साथ दो से तीन घंटे बिताने वाले छात्रों का रिजल्ट रहा खराब डॉ. प्रमोद कुमार, मनोज कुमार झा कहते हैं कि लड़कियों का रिजल्ट लड़कों की अपेक्षा बेहतर रहा है। ऐसे बच्चे जिन्होंने मोबाइल के साथ दो से तीन घंटे का समय बिताया, उनका रिजल्ट अपेक्षाकृत खराब रहा है। हर स्कूल में ऐसे बच्चे चिन्हित भी किए गए हैं। एक्सपर्ट ने कहा कि इसबार परीक्षा के दौरान सवालों को लेकर फीडबैक भी लिया गया था और उसके आधार पर भी मार्किंग की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।