Ammonia Gas Leak Causes Panic in Maholi Road Ice Factory Incident आइस फैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव से मचा हड़कंप, आवागमन रोका, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsAmmonia Gas Leak Causes Panic in Maholi Road Ice Factory Incident

आइस फैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव से मचा हड़कंप, आवागमन रोका

Mathura News - महोली रोड में संचालित है यह आइस फैक्ट्री, सैंकड़ों की संख्या में लोग हुए एकत्रित -आंखों में जलन और बदबू आई तो पता चला कि कहीं से हो रहा है गैस का रिस

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराMon, 12 May 2025 03:01 AM
share Share
Follow Us on
आइस फैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव से मचा हड़कंप, आवागमन रोका

शहर के महोली रोड क्षेत्र में संचालित एक आइस फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव होने से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में पुलिस-प्रशासन सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अग्नि शमन विभाग ने भी पानी का छिड़काव किया। गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। महोली रोड के वेस्ट प्रताप नगर रिहायशी इलाके में कान्हा आइस फैक्ट्री संचालित है। रविवार सुबह नौ बजे के बाद फैक्ट्री से अचानक अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा। आसपास के क्षेत्र में गैस का रिसाव होने से बदबू फैलने लगी और लोगों के आंखों में जलन होनी शुरू हो गई।

इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सांस लेने में परेशानी एवं गैस रिसाव होने पर लोगों ने प्रशासन को सूचना दी। अमोनिया गैस रिसाव की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन के अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। इसकी सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार, सीएमओ डा. अजय कुमार, प्रदूषण विभाग, अग्निशमन विभाग के साथ कोतवाली पुलिस 108 एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे। कंट्रोल रूम प्रभारी डा. भूदेव सिंह भी टीम सहित पहुंचे। अग्नि शमन विभाग की टीम ने फैक्ट्री में पानी का छिड़काव किया। गैस की बदबू कम होने लगी। गैस लीकेज को बंद कराया गया। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने दोनों तरफ का यातायात सुरक्षा की दृष्टि से रोक दिया गया। -आबादी क्षेत्र से बाहर होनी चाहिए फैक्ट्री गैस रिसाव होने के बाद लोग आपस में चर्चा कर रहे थे कि इस प्रकार की फैक्ट्री आबादी क्षेत्र से बाहर होनी चाहिए। प्रदूषण विभाग की एनओसी भी नहीं बताई गई। -बीमार वृद्धा को दूसरे मकान में किया शिफ्ट गैस रिसाव के दौरान पास के मकान में बीमार वृद्धा को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शामिल डाक्टर भूदेव सिंह एवं टीम ने रेस्क्यू करके बाहर निकालकर उसे दूसरे मकान में ऑक्सीजन लगवाकर 108 एंबुलेंस से शिफ्ट कराया। मकान में रहने वाले एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग भी घर के बाहर थे। -तीन दिन से हो रहा था गैस का रिसाव क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि गैस का रिसाव करीब तीन दिन से हो रहा था। आइस फैक्ट्री का मालिक पुरानी पाइप लाइनों को ठीक नहीं करा रहे थे। रविवार सुबह गैस रिसाव के बाद बड़ा हादसा होने से बच गया। करीब एक घंटे बाद गैस का प्रभाव कम होने के बाद पुलिस ने यातायात को सुचारु कराया। सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार ने जांच शुरू कराकर रिफाइनरी से टीम बुलाई। -सभी पहने थे मास्क अमोनिया गैस का रिसाव होने की जानकारी पर पहुंचे विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी सुरक्षा की दृष्टि से मास्क पहनकर राहत कार्य कर रहे थे। उनको भी डर था कि कहीं कोई परेशानी न हो जाए। -स्वास्थ्य संबंधी परेशानी संभव डा. भूदेव सिंह ने कहा कि अमोनिया गैस के संपर्क में आने से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी संभव है। सांस फूलने के साथ, उल्टी जैसा लगना, त्वचा, नाक और गले में जलन आदि परेशानी एवं गंभीर मामलों में मृत्यु संभव है। नेत्र रोग विशेषज्ञ डाक्टर मुकेश जैन के अनुसार इस गैस के संपर्क में आने वालों की आंखो में जलन एवं प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। अधिक परेशानी होने पर नेत्र रोग विशेषज्ञ को दिखाएं। -गैस रिसाव होने पर यह करें -तुरंत प्रभावित व्यक्ति को खुली हवा में लाएं -आंखों या त्वचा पर पड़ा हो तो साफ पानी से 15 मिनट तक धोए -सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें वर्जन- डीएम कार्यालय से गैस रिसाव होने की सूचना मिली थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत एंबुलेंस के साथ भेजी गई। किसी प्रकार की कोई जनजानि नहीं हुई। न ही किसी को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हुई। मौके का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा गया। अन्य विभागों के अधिकारी भी टीम सहित थे -डा. एके वर्मा, सीएमओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।