विदेशी शराब के एक तस्कर रेल पुलिस के हत्थे चढ़ा, करीब 11 लीटर शराब भी बरामद
जमालपुर में शुक्रवार को रेल थाना पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 11 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। एसएचओ स्वराज कुमार के अनुसार, जमालपुर स्टेशन पर गश्ती तेज की गई है और...

जमालपुर। निज प्रतिनिधि रेल थाना जमालपुर पुलिस के हत्थे एक शराब तस्कर शुक्रवार को चढ़ गया है। पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर के पास से करीब 11 लीटर विदेशी शराब भी बरामदगी की है। इस बावत एसएचओ स्वराज कुमार ने बताया कि जमालपुर स्टेशन जवानों द्वारा गश्ती तेज की गयी है। खासकर, जमालपुर से गुजरने वाली एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों में विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जमालपुर स्टेशन के पार्किंग एरिया स्थित एस्केलेटर मशीन के पास एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था पर देखा गया है। पुलिस ने जब तलाशी ली, तो उनके पास से कुल 58 पीस ऑफिसर च्वाइस विस्की की ट्रेटा पैक बरामदगी की गयी है।
पुलिस ने कुल 10.440 लीटर विदेशी शराब पकड़ी है। वहीं गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।