Ravindranath Tagore Jayanti Celebrated with Cultural Programs at DAV Public School Barkakana रविंद्र नाथ टैगोर जयंती पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन , Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsRavindranath Tagore Jayanti Celebrated with Cultural Programs at DAV Public School Barkakana

रविंद्र नाथ टैगोर जयंती पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल एमटीएस बरकाकाना में रविंद्र नाथ टैगोर जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में छात्रों ने विभिन्न ऋतुओं पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किए। मोहित ने स्वागत भाषण दिया और अनुष्री ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 10 May 2025 02:39 AM
share Share
Follow Us on
रविंद्र नाथ टैगोर जयंती पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल एमटीएस बरकाकाना परिसर में शुक्रवार को रविंद्र नाथ टैगोर जयंती धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा नवम ए के छात्र मोहित ने स्वागत भाषण से की। इसके पश्चात कक्षा आठ सी की छात्रा अनुष्री ने एक भावपूर्ण कविता पाठ कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण प्रस्तुति ऋतुरंगों थी। जिसमें विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने भारत की छः ऋतुओं पर आधारित नृत्य प्रस्तुतियां दीं। कक्षा सात के छात्रों ने ग्रीष्म ऋतु, कक्षा चार ने वर्षा ऋतु, कक्षा तीन और पांच ने मिलकर शरद ऋतु, कक्षा आठ ने हेमंत ऋतु तथा कक्षा दो ने वसंत ऋतु पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया।

इसके पश्चात रवीन्द्रनाथ ठाकुर की रचनाओं पर आधारित गीत जोदि तोर डाक शुने केउ ना आशे तोबे एकला चलो रे.. गीत ने दर्शकों को आत्मनिर्भरता का संदेश दिया। एलकेजी के बच्चों ने फुले फुले ढोले ढोले गीत पर नृत्य किया। जबकि यूकेजी के बच्चों ने आय तोबे शोहो चोड़ी, हाथे हाथ धोरी धोरी गीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का समापन प्राचार्य मोहम्मद मुस्तफा मजीद के आशीर्वचनों से हुआ। उन्होंने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पूरे कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह और प्रतिभा देखते ही बनती थी। कार्यक्रम का संचालन अत्यंत प्रभावशाली एवं सहज भाषा में ऐशप्रीत कौर एवं श्रेयाशी सौम्या ने किया। उनकी सधी हुई प्रस्तुति ने सम्पूर्ण कार्यक्रम को सुंदर रूप से जोड़े रखा और दर्शकों का मनोबल बनाए रखा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।