रवींद्रनाथ टैगोर जयंती : टाटा डीएवी स्कूल में मनाई गई रवींद्र जयंती
- कवि गुरु रविंद्र नाथ टैगोर के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की हुई शुरुआत

वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल, घाटोटांड़ में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की 164 वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ कवि गुरु रविंद्र नाथ टैगोर के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। जिसमें सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने रवींद्रनाथ टैगोर के जीवन, साहित्य, संगीत के क्षेत्र में उनके योगदान पर आधारित भाषण, कविता, नृत्य-गीत प्रस्तुत किए। छात्र समूह के प्रस्तुत एकला चलो रे गीत ने समस्त शिक्षकों और छात्रों को भावविभोर कर दिया। छात्रा सारा कौसार और छात्र मोहित कुमार ने गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की जीवनी पर क्रमशः हिंदी और अंग्रेजी में भाषण प्रस्तुत किया।
छात्रा आयुषी और श्रुति कुमारी ने कविता वाचन किया। कक्षा नौवीं के छात्र जशकीरत ने इस अवसर पर छात्र समूहों के बीच प्रश्नोत्तरी भी रखा। हिंदी शिक्षक पवन कुमार पंडित ने गुरुदेव रवींद्रनाथ के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से छात्रों को अवगत कराया। विद्यालय के प्राचार्य सर्बेंदु शेखर कर ने विद्यार्थियों को रवींद्रनाथ टैगोर के आदर्शों से प्रेरणा लेने को कहा। उनके कथनानुसार हर बच्चा एक कलाकार है और इस कलाकारी को अंत तक बनाए रखना है, अध्यापक उन्हें बनाने वाले कारीगर हैं। कार्यक्रम का संचालन कक्षा नौवीं की छात्रा आयुषी कुमारी ने किया। कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।