Urgent Attention Needed Damaged Bridge in Chatra Poses Serious Risk क्षतिग्रस्त पुलिया दुर्घटना को कर रही है आमंत्रित, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsUrgent Attention Needed Damaged Bridge in Chatra Poses Serious Risk

क्षतिग्रस्त पुलिया दुर्घटना को कर रही है आमंत्रित

चतरा में नगर परिषद के समीप स्थित अघ्र्य ध्वस्त पुलिया बड़े हादसे को आमंत्रित कर रही है। पुलिया के चार से पांच फीट टूटने से वाहन चालकों को खतरा बना रहता है। नगर परिषद के अधिकारियों की अनदेखी के कारण इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराMon, 12 May 2025 02:02 AM
share Share
Follow Us on
क्षतिग्रस्त पुलिया दुर्घटना को कर रही है आमंत्रित

चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित नगर परिषद के समीप अघ्र्य ध्वस्त पुलिया बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है। यह पुलिया रामनगर नगर चौक से नगरपरिषद कार्यालय जाने वाली कालीकरण पथ में स्थित है । इस पुलिया के दोनों और चार से पांच फीट टूटा हुआ है । इस पथ से प्रतिदिन दर्जनों वाहन पुराना कोर्ट परिषद स्थित एसडीओ कार्यालय, सीडीपीओ, निबंधन, जिला कल्याण कार्यालय, डीइओ कार्यालय, कोषागार कार्यालय और नगर परिषद कार्यालय के पदाधिकारियों और आम जनता का आना जाना लगा रहता है। पुलिया के क्षतिग्रस्त रहने से आने जाने वाली में हमेशा भय बना रहता है की कभी भी हो सकता है दवस्त हो सकता हैं।

पुलिया के क्षतिग्रस्त करने से कई बार वाहन दुर्घटना होते-होते बचा है। यह पथ नगर परिषद के अधीन है। और नगर पालिका कार्यालय से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित है। इसके बावजूद इस पुलिया पर नजर किसी पदाधिकारी को नहीं पड़ता है और ना ही नगर परिषद द्वारा इसे बनाने की दिशा मे ठोस कदम उठाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।