Massive Fire Erupts in Tunnel Neighborhood House No Casualties Reported सैफनी में एक घर में लगी भीषण आग, घरेलू सामान और दरी बनाने की कत्तर जलकर राख, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsMassive Fire Erupts in Tunnel Neighborhood House No Casualties Reported

सैफनी में एक घर में लगी भीषण आग, घरेलू सामान और दरी बनाने की कत्तर जलकर राख

Rampur News - नगर के सुरंग मोहल्ला में एक मकान में भीषण आग लग गई। आग ने घरेलू सामान और दरी बनाने की कत्तर को जला दिया। गनीमत रही कि घटना के समय मकान में कोई नहीं था। आग बुझाने में दिक्कतें आईं, लेकिन स्थानीय लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 12 May 2025 02:01 AM
share Share
Follow Us on
सैफनी में एक घर में लगी भीषण आग, घरेलू सामान और दरी बनाने की कत्तर जलकर राख

नगर के सुरंग मोहल्ला में रविवार सुबह एक मकान में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी विकराल थी कि मकान में रखा घरेलू सामान और दरी बनाने की कत्तर जलकर पूरी तरह खाक हो गई। मकान की दीवारों और लिंटर तक में दरारें आ गईं। गनीमत रही कि घटना के समय मकान में कोई मौजूद नहीं था, जिससे जनहानि नहीं हुई। घटना रविवार सुबह करीब 10 बजे के समय की बताई गई है। मोहल्ला निवासी शरीफ पुत्र जानी के अनुसार वह उस समय भवन तिराहा स्थित अपनी चाय की दुकान पर थे। जबकि, परिवार के अन्य सदस्य जंगल गए हुए थे।

इसी बीच मोहल्ले के लोगों ने उनके घर से धुआं उठता देखा और उन्हें सूचना दी। सूचना मिलते ही वह भागते हुए मौके पर पहुंचे। घटना के वक्त नगर में बिजली आपूर्ति बाधित थी, जिससे मोहल्ले में मौजूद समरसेबल पंप नहीं चल पाए। इस कारण आग बुझाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आग तेजी से फैलती जा रही थी। घटना की सूचना मिलते ही नगर पंचायत की ओर से पानी के टैंकर मौके पर भेजे गए। स्थानीय लोगों ने मिलकर टैंकर की मदद से आग बुझाने की कोशिश की। करीब डेढ़ घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, तब जाकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। गृहस्वामी शरीफ के अनुसार आग से घरेलू सामान, कपड़े, फर्नीचर, तैयार दरियां, दरी बनाने की कत्तर जलकर राख हो गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में उनका काफी नुकसान हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।