Police XI Triumphs Over Press XI in Thrilling Friendship Match रोमांचक मुकाबले में पुलिस एकादश ने प्रेस एकादश को दी मात, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsPolice XI Triumphs Over Press XI in Thrilling Friendship Match

रोमांचक मुकाबले में पुलिस एकादश ने प्रेस एकादश को दी मात

कुंडहित, प्रतिनिधि। रविवार को कुंडहित मुख्यालय स्थित बाउरीपाड़ा स्टेडियम में पुलिस प्रशासन एकादश और प्रेस मीडिया एकादश के बीच खेले गए

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाMon, 12 May 2025 02:02 AM
share Share
Follow Us on
रोमांचक मुकाबले में पुलिस एकादश ने प्रेस एकादश को दी मात

रोमांचक मुकाबले में पुलिस एकादश ने प्रेस एकादश को दी मात कुंडहित, प्रतिनिधि। रविवार को कुंडहित मुख्यालय स्थित बाउरीपाड़ा स्टेडियम में पुलिस प्रशासन एकादश और प्रेस मीडिया एकादश के बीच खेले गए एकदिवसीय फ्रेंडशिप मैच के दौरान पुलिस एकादश ने शानदार जीत हासिल की। जानकारी के अनुसार टॉस जीतने के बाद पुलिस एकादश ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी प्रेस मीडिया एकादश ने निर्धारित 12 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 138 रन बनाए। इस दौरान प्रेस मीडिया एकादश के मोहन मंडल और दिग्विजय पासवान ने शानदार बल्लेबाजी की। जवाब में उतरी पुलिस एकादश ने महज दो विकेट खोकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर के अंतिम गेंद पर चौका मार कर लक्ष्य हासिल कर लिया।

पुलिस एकादश की ओर से कप्तान सह थाना प्रभारी विनय कुमार यादव तथा चालक विशु चक्रवर्ती ने शानदार बल्लेबाजी की। एक एकदिवसीय मैच के दौरान दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने छक्को और चौको की बरसात लगाकर मैदान पर उपस्थित दर्शकों को ताली बजाने पर विवश कर दिया। पुलिस एकादश की टीम ने प्रेस मीडिया एकादश को शिकस्त दे दी। उल्लेखनीय है कि रविवार को खेले गए फ्रेंडशिप मुकाबले को लेकर बाउड़ीपार स्टेडियम परिसर में काफी गहमा गहमी बनी रही। वही खेल देखने के लिए काफी संख्या में खेल प्रेमी मैदान पर टिके रहे। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कुंडहित के पुलिस इंस्पेक्टर मोहम्मद फारूक के अलावे पुलिस प्रशासन टीम के कप्तान सह थाना प्रभारी विनय कुमार यादव और प्रेस मीडिया टीम के कप्तान विजय सिंह के अलावा दोनों टीमों के तमाम खिलाड़ी गण उपस्थित थे। फोटो कुंडहित 01 : मैदान पर उपस्थित पुलिस और प्रेस एकादश के खिलाड़ीगण।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।