Uncontrolled Bolero Crash Injures Five Near Lamta Hazaribagh अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकराया, पांच घायल, स्थिति गंभीर, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsUncontrolled Bolero Crash Injures Five Near Lamta Hazaribagh

अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकराया, पांच घायल, स्थिति गंभीर

रविवार को लावालौंग प्रखंड के लमटा चौक के पास एक अनियंत्रित बोलेरो गाड़ी पेड़ से टकरा गई, जिससे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को रेफरल अस्पताल सिमरिया लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराMon, 12 May 2025 02:00 AM
share Share
Follow Us on
अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकराया, पांच घायल, स्थिति गंभीर

लावालौंग, प्रतिनिधि। लावालौंग प्रखंड के लमटा मुख्य चौक के समीप रविवार को लगभग दो बजे दिन में एक अनियंत्रित बोलेरों गाड़ी ने सड़क किनारे पेड़ में जा टकराया। इस दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों में कन्हाचट्टी थाना क्षेत्र के बराबागी निवासी चंपा देवी, बेबी देवी और नेहा देवी सहित हजारीबाग चौपारण की साक्षी कुमारी और बिट्टू कुमार शामिल है। सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से वाहन से निकालकर रेफरल अस्पताल सिमरिया लाया गया। जहां मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार सभी लोग बोलेरो में सवार होकर शादी समारोह में शिरकत करने अपने रिश्तेदार के घर चंदवा के नगर गांवजा रहे थे।

इस दौरान लमटा के करीब पहुंचते हीं बोलोरो वाहन अनियंत्रित हो गया और पेड़ से जा टकराया। भीषण टक्कर होने के कारण वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। बोलेरो में बैठे सभी लोग घायल हो गये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।