अधिक आबादी वाले गांवों में सघन टीबी उन्मूलन चलेगा
मधुबनी में राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग ने टीबी उन्मूलन अभियान की शुरुआत की है। उच्च प्राथमिकता वाले प्रखंडों में सघन जांच की जाएगी, जिसमें पोर्टेबल एक्स-रे और अन्य परीक्षण...

मधुबनी, नगर संवाददाता। राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) को गति देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। टीबी उन्मूलन को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के नर्दिेश पर जिले में वल्लरेबल पापुलेशन (उच्च प्राथमिकता) वाले प्रखंडों व पंचायत में सघन टीबी उन्मूलन अभियान की शुरुआत होगी। जिसके तहत जिन क्षेत्रों में टीबी के अत्यधिक मरीज पाए गए हैं वैसे क्षेत्र में मैपिंग कर टीबी के मरीज की खोज की जाएगी। वहां के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के माध्यम से नश्चिय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर पोर्टेबल एक्स-रे के माध्यम से टीबी की जांच की जाएगी। शिविर का आयोजन में जनप्रतिनिधि की भूमिका अहम होगी।
नॉन कम्युनिकेबल डिसीज (बीपी, शुगर, हाइपरटेंशन सहित अन्य रोगों की भी जांच की जाएगी। टीबी की जांच शिविर में ही पोर्टेबल एक्स-रे के माध्यम से की जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर स्पूटम संग्रह कर ट्रूनॉट व सीवी नट मशीन से भी टीबी की जांच की जाएगी। इस क्रम में राज्य मुख्यालय के द्वारा जिला यक्ष्मा केंद्र के अधिकारियों व कर्मियों को वीसी के माध्यम से नर्दिेशित किया गया है। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट के साथ साथ अन्तर्विभागीय समन्वय पर भी जोर दिया जाएगा। साथ ही, जिले के सभी प्रखंडों के सभी उच्च जोखिम वाले समुदाय में टीबी स्क्रीनिंग और जांच करना सुनश्चिति किया जाए। प्रतिदिन आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से कम से कम 12 चन्हिति उच्च जोखिम वाले चह्निति मरीजों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) में सी- बैक फार्म भर कर जागरूक किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।